सीहोर में रामनवमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु:मरीह माता, करौली माता और बिजासन माता मंदिर में सुबह से पहुंच रहे भक्त
सीहोर में रामनवमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु:मरीह माता, करौली माता और बिजासन माता मंदिर में सुबह से पहुंच रहे भक्त
चैत्र नवरात्रि की नवमी और रामनवमी पर रविवार को सीहोर जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मरीह माता मंदिर और करौली माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं सलकनपुर स्थित मां बिजासन देवी धाम में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। रायपुर के संभल माता मंदिर में भी भक्तों का आना-जाना लगातार जारी है। श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर माता की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भक्त देवी को पान, सुपारी, ध्वजा, नारियल और श्रृंगार का सामान अर्पित कर रहे हैं। पूजा-अर्चना का यह क्रम सुबह से शुरू हुआ है और देर रात तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि के सभी नौ दिनों में श्रद्धालु माता की विशेष पूजा करते हैं। इस दौरान कई भक्त उपवास भी रखते हैं। नवमी के पावन अवसर पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि की नवमी और रामनवमी पर रविवार को सीहोर जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मरीह माता मंदिर और करौली माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं सलकनपुर स्थित मां बिजासन देवी धाम में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। रायपुर के संभल माता मंदिर में भी भक्तों का आना-जाना लगातार जारी है। श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर माता की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भक्त देवी को पान, सुपारी, ध्वजा, नारियल और श्रृंगार का सामान अर्पित कर रहे हैं। पूजा-अर्चना का यह क्रम सुबह से शुरू हुआ है और देर रात तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि के सभी नौ दिनों में श्रद्धालु माता की विशेष पूजा करते हैं। इस दौरान कई भक्त उपवास भी रखते हैं। नवमी के पावन अवसर पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।