110 खोए मोबाइल मालिकों को लौटाए:बाराबंकी में 2024 में अब तक 50 लाख के फोन पुलिस ने किए बरामद

बाराबंकी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर गठित सर्विलांस सेल ने 110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने खुद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाने वालों में व्यापारी, नेता और अधिवक्ता शामिल थे। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। सर्विलांस सेल प्रभारी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्ष 2024 की शुरुआत से अब तक पुलिस टीम ने कुल 365 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50.50 लाख रुपये आंकी गई है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

110 खोए मोबाइल मालिकों को लौटाए:बाराबंकी में 2024 में अब तक 50 लाख के फोन पुलिस ने किए बरामद
बाराबंकी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर गठित सर्विलांस सेल ने 110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने खुद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाने वालों में व्यापारी, नेता और अधिवक्ता शामिल थे। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। सर्विलांस सेल प्रभारी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्ष 2024 की शुरुआत से अब तक पुलिस टीम ने कुल 365 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50.50 लाख रुपये आंकी गई है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।