19 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड:शादी ना होने के बावजूद घर से रहने लगा था अलग, दरवाजा तोड़ कर शव निकाला
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के खरई गांव में एक 19 साल के युवक के सुसाइड का मामला सामने आया हैं। युवक ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने शव को दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला। इस मामले की जांच लुकवासा पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक खरई गांव में रहने वाला 19 साल के सनी जाटव की शादी नहीं हुई थी। इसके बावजूद वह परिवार से अलग होकर घर के एक कमरे में रहने लगा था। सनी शराब का भी आदि था। शनिवार की रात वह अपने कमरे की कुंदी लगाकर सो गया था। सुबह काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शंका हुई। उनके द्वारा सनी के कमरे के दरवाजे को खटखटाया गया था, लेकिन भीतर से कोई हलचल नहीं हुई। बाद में जब दरवाजे को तोड़ा गया तो सनी की लाश फांसी के फंदे पर मिली। 19 साल के सनी जाटव ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज रविवार की दोपहर 4 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
