जावरा हुसैन टेकरी से गायब हुआ हीरा:शिकायत के 7 माह बाद चोरी का केस दर्ज; अब पुलिस अलग एंगल से करेगी जांच
जावरा हुसैन टेकरी से गायब हुआ हीरा:शिकायत के 7 माह बाद चोरी का केस दर्ज; अब पुलिस अलग एंगल से करेगी जांच
रतलाम जिले के जावरा स्थित प्रसिद्ध हुसैन टेकरी से गायब हुए हीरे के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। हीरा गायब होने की शिकायत 18 अगस्त 2024 में हुई थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने 7 माह बाद हीरा चोरी होने का केस दर्ज किया। बता दें कि, हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व कर्मचारी शिकायतकर्ता इम्तियाज खान ने तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को सोशल मीडिया पर हीरा चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद हुसैन टेकरी के पूर्व सीईओ वसी जमा बेग समेत हुसैन टेकरी के पूर्व कमेटी सदस्यों ने भी आवेदन देकर हुसैन टेकरी शरीफ वक्फ जावरा के छोटे रोजे की जरी मुबारक के गुंबद के स्टार में लगा हीरा गुम होने की शिकायत की। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मामले में तत्कालीन एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। भौतिक सत्यापन में हीरा पाया गया जावरा के औद्योगिक शहर थाना पुलिस की टीम जांच में जुटी। टीम ने हुसैन टेकरी के 10 जनवरी 1998 के भौतिक सत्यापन रजिस्टर देखे। साक्षियों के कथन, वीडियो व फोटो देखे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच टीम ने पाया कि पाया कि हुसैन टेकरी शरीफ के छोटे रोजे की जरी मुबारक गुंबद में एक स्टार हीरा लगा हुआ था। जो 6 मार्च 2024 से 7 अगस्त 24 के बीच कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। वीडियो में दिखा था हीरा जिस स्थान से हीरा चोरी की शिकायत हुई थी। उस स्थान पर 9 दिसंबर 24 को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं व कमेटी सदस्यों के समक्ष पाया कि उक्त स्थान पर पूर्व में कोई चीज लगी हुई थी। जो वर्तमान में वहां से हटाने के दौरान बना निशान जैसा दिखा। तिकोना स्थान को गौर से देखने पर एक स्टार का टूटा हुआ ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया। यहां तक 6 मार्च 2023 को हुसैन टेकरी का यू-ट्यूब पर अपलोड वीडियो में अंतिम बार मुबारक के गुंबद में स्टार व हीरा लगा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद 7 अगस्त 24 को स्टार व उसमें लगा हीरा जरी मुबारक के गुंबद पर नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस को शिकायत हुई थी। भोपाल तक पहुंचा था मामला हुसैन टेकरी से हीरा गायब होने का मामला मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तक भी पहुंचा था। हुसैन टेकरी वक्फ के पूर्व पदाधिकारियों ने बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन के साथ हीरा चोरी संबंधी शिकायतें व कुछ दस्तावेज सौंपकर मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की थी। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वह भी 10 पेज की है। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया प्रथमदृष्टया जांच में हीरा गायब होना पाया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब जांच कुछ प्रमुख बिंदुओं पर की जाएगी।
रतलाम जिले के जावरा स्थित प्रसिद्ध हुसैन टेकरी से गायब हुए हीरे के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। हीरा गायब होने की शिकायत 18 अगस्त 2024 में हुई थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने 7 माह बाद हीरा चोरी होने का केस दर्ज किया। बता दें कि, हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व कर्मचारी शिकायतकर्ता इम्तियाज खान ने तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को सोशल मीडिया पर हीरा चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद हुसैन टेकरी के पूर्व सीईओ वसी जमा बेग समेत हुसैन टेकरी के पूर्व कमेटी सदस्यों ने भी आवेदन देकर हुसैन टेकरी शरीफ वक्फ जावरा के छोटे रोजे की जरी मुबारक के गुंबद के स्टार में लगा हीरा गुम होने की शिकायत की। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मामले में तत्कालीन एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। भौतिक सत्यापन में हीरा पाया गया जावरा के औद्योगिक शहर थाना पुलिस की टीम जांच में जुटी। टीम ने हुसैन टेकरी के 10 जनवरी 1998 के भौतिक सत्यापन रजिस्टर देखे। साक्षियों के कथन, वीडियो व फोटो देखे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच टीम ने पाया कि पाया कि हुसैन टेकरी शरीफ के छोटे रोजे की जरी मुबारक गुंबद में एक स्टार हीरा लगा हुआ था। जो 6 मार्च 2024 से 7 अगस्त 24 के बीच कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। वीडियो में दिखा था हीरा जिस स्थान से हीरा चोरी की शिकायत हुई थी। उस स्थान पर 9 दिसंबर 24 को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं व कमेटी सदस्यों के समक्ष पाया कि उक्त स्थान पर पूर्व में कोई चीज लगी हुई थी। जो वर्तमान में वहां से हटाने के दौरान बना निशान जैसा दिखा। तिकोना स्थान को गौर से देखने पर एक स्टार का टूटा हुआ ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया। यहां तक 6 मार्च 2023 को हुसैन टेकरी का यू-ट्यूब पर अपलोड वीडियो में अंतिम बार मुबारक के गुंबद में स्टार व हीरा लगा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद 7 अगस्त 24 को स्टार व उसमें लगा हीरा जरी मुबारक के गुंबद पर नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस को शिकायत हुई थी। भोपाल तक पहुंचा था मामला हुसैन टेकरी से हीरा गायब होने का मामला मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तक भी पहुंचा था। हुसैन टेकरी वक्फ के पूर्व पदाधिकारियों ने बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन के साथ हीरा चोरी संबंधी शिकायतें व कुछ दस्तावेज सौंपकर मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की थी। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वह भी 10 पेज की है। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया प्रथमदृष्टया जांच में हीरा गायब होना पाया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब जांच कुछ प्रमुख बिंदुओं पर की जाएगी।