अस्पताल के गेट पर टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी:बिजली गुल होने पर नहीं चला जनरेटर; सतना में बारिश के कारण गई थी लाइट

सतना जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था की खामियों का मामला सामने आया है। रविवार को एक गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल के मुख्य गेट पर मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में कराना पड़ा। इसका वीडियो सोमवार शाम को सामने आया। रामस्थान-भठिया की रहने वाली सोनम कोल को जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रात साढ़े सात बजे जब एम्बुलेंस अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, तभी सोनम को प्रसव पीड़ा हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने डिलीवरी के तुरंत बाद लेबर रूम में जाकर स्टाफ को सूचित किया। उस समय बारिश के कारण बिजली गुल थी। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि आपातकालीन स्थिति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था है। लेकिन घटना के समय न तो जनरेटर चालू था और न ही सोलर पैनल से बिजली आ रही थी। वहीं सिविल सर्जन मनोज शुक्ला के अनुसार अस्पताल में अलग-अलग स्थानों के लिए जनरेटर लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली जाते ही जनरेटर चालू करने के सख्त निर्देश हैं। इस घटना की जांच कराई जाएगी। यह सोनम की चौथी डिलीवरी थी। प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Apr 15, 2025 - 06:52
 0  2
अस्पताल के गेट पर टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी:बिजली गुल होने पर नहीं चला जनरेटर; सतना में बारिश के कारण गई थी लाइट
सतना जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था की खामियों का मामला सामने आया है। रविवार को एक गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल के मुख्य गेट पर मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में कराना पड़ा। इसका वीडियो सोमवार शाम को सामने आया। रामस्थान-भठिया की रहने वाली सोनम कोल को जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रात साढ़े सात बजे जब एम्बुलेंस अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, तभी सोनम को प्रसव पीड़ा हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने डिलीवरी के तुरंत बाद लेबर रूम में जाकर स्टाफ को सूचित किया। उस समय बारिश के कारण बिजली गुल थी। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि आपातकालीन स्थिति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था है। लेकिन घटना के समय न तो जनरेटर चालू था और न ही सोलर पैनल से बिजली आ रही थी। वहीं सिविल सर्जन मनोज शुक्ला के अनुसार अस्पताल में अलग-अलग स्थानों के लिए जनरेटर लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली जाते ही जनरेटर चालू करने के सख्त निर्देश हैं। इस घटना की जांच कराई जाएगी। यह सोनम की चौथी डिलीवरी थी। प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।