बेटे ने पत्थर पटककर की पिता की हत्या:आरोपी बोला- शराबखोरी से परेशान हो गया था, इसलिए उतार दिया मौत के घाट

जबलपुर के उड़िया मोहल्ले में संपत यादव (55) की हत्या उसके ही बड़े बेटे ने की। घटना गुरुवार देर रात की है। शनिवार को खुलासा करते हुए ओमती थाने की पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम आरोपी जबलपुर से फरार होने की फिराक में था, इससे पहले पुलिस ने उसे धर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पिता के नशा करने से परेशान हो गया था। उसने उनके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि उड़िया मोहल्ले में रहने वाले संपत यादव अक्सर शराब पीकर मोहल्ले में घूमते थे। पूछताछ में उनके बड़े बेटे शिवम (24) ने बताया कि पिता को कई बार मना किया, लेकिन वे नहीं मानते थे।कई बार ऐसा भी हुआ कि शराब के नशे में धुत होकर वे पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज तक कर देते थे। इस पर मोहल्ले वालों की बात सुनना पड़ती थी। गुरुवार रात 10 बजे जब पिता को घर ले जाने लगा, तो उन्होंने धक्का दे दिया। इस पर गुस्से में उन्हें थप्पड़ मारे। वे जमीन पर गिर गए, इसके बाद पास ही पड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर पटक दिया। इसके बाद मौके से चला गया। गुरुवार की ही रात 12 बजे शिवम का दोस्त शिवा यादव घटनास्थल पर पहुंचा। देखा तो संपत की सांस चल रही थे, वे तड़प रहे थे। इसके बाद शिवा ने फिर से वही खून से सना पत्थर उठाया और संपत के सिर पर पटक दिया। इसके बाद शिवा भी घर चला गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ओमती थाना पुलिस ने शिवम यादव और शिवा यादव को गिरफ्तार किया।

बेटे ने पत्थर पटककर की पिता की हत्या:आरोपी बोला- शराबखोरी से परेशान हो गया था, इसलिए उतार दिया मौत के घाट
जबलपुर के उड़िया मोहल्ले में संपत यादव (55) की हत्या उसके ही बड़े बेटे ने की। घटना गुरुवार देर रात की है। शनिवार को खुलासा करते हुए ओमती थाने की पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम आरोपी जबलपुर से फरार होने की फिराक में था, इससे पहले पुलिस ने उसे धर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पिता के नशा करने से परेशान हो गया था। उसने उनके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि उड़िया मोहल्ले में रहने वाले संपत यादव अक्सर शराब पीकर मोहल्ले में घूमते थे। पूछताछ में उनके बड़े बेटे शिवम (24) ने बताया कि पिता को कई बार मना किया, लेकिन वे नहीं मानते थे।कई बार ऐसा भी हुआ कि शराब के नशे में धुत होकर वे पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज तक कर देते थे। इस पर मोहल्ले वालों की बात सुनना पड़ती थी। गुरुवार रात 10 बजे जब पिता को घर ले जाने लगा, तो उन्होंने धक्का दे दिया। इस पर गुस्से में उन्हें थप्पड़ मारे। वे जमीन पर गिर गए, इसके बाद पास ही पड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर पटक दिया। इसके बाद मौके से चला गया। गुरुवार की ही रात 12 बजे शिवम का दोस्त शिवा यादव घटनास्थल पर पहुंचा। देखा तो संपत की सांस चल रही थे, वे तड़प रहे थे। इसके बाद शिवा ने फिर से वही खून से सना पत्थर उठाया और संपत के सिर पर पटक दिया। इसके बाद शिवा भी घर चला गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ओमती थाना पुलिस ने शिवम यादव और शिवा यादव को गिरफ्तार किया।