बिना अनुमति धीरेंद्र शास्त्री के 400 होर्डिंग्स लगाए:रतलाम में नगर निगम ने जारी किया नोटिस; जमा करना होंगे 1.8 लाख रुपए
बिना अनुमति धीरेंद्र शास्त्री के 400 होर्डिंग्स लगाए:रतलाम में नगर निगम ने जारी किया नोटिस; जमा करना होंगे 1.8 लाख रुपए
रतलाम में बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने पर नगर निगम ने डीपी आभूषण लिमिटेड को 1 लाख 80 हजार रुपए जमा करने का नोटिस जारी किया है। बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रतलाम आगमन के 400 बैनर लगाए गए थे। नोटिस में लिखा है कि बिना अनुमति के शहर में होर्डिंग्स बैनर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है। एक दिन के 60 हजार रुपए अर्थदंड के हिसाब से तीन दिन तक कुल 1 लाख 80 हजार रुपए जमा कराने होंगे।निगम ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में होर्डिंग्स नहीं हटाए जाते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त 60 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा। 16 अप्रैल को पंडित धीरेंद्र शास्त्री रतलाम आए थे। नोटिस 17 अप्रैल को सामने आया है, हालांकि नोटिस पर तारीख 15 अप्रैल लिखी हुई है। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने बताया शहर में बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाए है। जो नियमों का उल्लंघन है। संबंधित को अर्थदंड का नोटिस दिया है। डीपी आभूषण लिमिटेड के तरूण वोरा ने बताया एजेंसी ने होर्डिंग्स लगाए है, जो भी राशि है जमा करा दी जाएगी।
रतलाम में बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने पर नगर निगम ने डीपी आभूषण लिमिटेड को 1 लाख 80 हजार रुपए जमा करने का नोटिस जारी किया है। बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रतलाम आगमन के 400 बैनर लगाए गए थे। नोटिस में लिखा है कि बिना अनुमति के शहर में होर्डिंग्स बैनर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है। एक दिन के 60 हजार रुपए अर्थदंड के हिसाब से तीन दिन तक कुल 1 लाख 80 हजार रुपए जमा कराने होंगे।निगम ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में होर्डिंग्स नहीं हटाए जाते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त 60 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा। 16 अप्रैल को पंडित धीरेंद्र शास्त्री रतलाम आए थे। नोटिस 17 अप्रैल को सामने आया है, हालांकि नोटिस पर तारीख 15 अप्रैल लिखी हुई है। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने बताया शहर में बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाए है। जो नियमों का उल्लंघन है। संबंधित को अर्थदंड का नोटिस दिया है। डीपी आभूषण लिमिटेड के तरूण वोरा ने बताया एजेंसी ने होर्डिंग्स लगाए है, जो भी राशि है जमा करा दी जाएगी।