वरिष्ठ पत्रकार गोपाल दास बंसल ने पत्रकार श्रद्धा निधि और पत्नी के इलाज के लिए लगाई मुख्यमंत्री से गुहार* *75 वर्षीय पत्रकार की अपील— "जीवन की अंतिम बेला में सहयोग की उम्मीद"*

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रदेश के सभी गैर अधिमान्य पत्रकारों को श्रद्धा निधि के लिये मुख्यमंत्री से की है मांग
शहडोल/ अनूपपुर / शहडोल संभाग की पत्रकारिता क्षेत्र में दशकों से सेवा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार गोपाल दास बंसल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पत्रकार श्रद्धा निधि योजना के अंतर्गत सहायता की मांग की है। 75 वर्षीय श्री बंसल ने एक पत्र के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति और पारिवारिक संघर्ष का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री से मदद की अपील की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती रत्ना बंसल (72) पिछले डेढ़ साल से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और पूरी तरह बेड रेस्ट पर हैं। उनका बोन मैरो से संबंधित उपचार अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में जारी है, जहां प्रति सप्ताह का इलाज 40 से 50 हजार रुपये तक पहुंच रहा है। दुर्भाग्यवश, इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना की सुविधा भी लागू नहीं है, जिससे उन्हें अत्यधिक आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
श्री बंसल ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिमान्यता के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें नवंबर 2023 में ही अधिमान्यता मिल सकी, और वर्ष 2025 में स्थायी अधिमान्य पत्रकार का दर्जा प्राप्त हुआ। आज जब वे और उनका परिवार एक कठिन समय से गुजर रहा है, तब शासन से सहयोग की अपेक्षा स्वाभाविक है।
*उन्होंने मुख्यमंत्री से दो प्रमुख मांगें की हैं:*
1. उन्हें पत्रकार श्रद्धा निधि योजना के अंतर्गत शामिल कर सहायता प्रदान की जाए।
2. उनकी पत्नी के इलाज हेतु विशेष आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
स्थानीय पत्रकार संगठनों और समाजसेवियों ने भी शासन से अपील की है कि श्री बंसल जैसे वरिष्ठ और समर्पित पत्रकार को शीघ्र मदद प्रदान की जाए, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और उनकी पत्नी को बेहतर इलाज मिल सके।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुरैना महाधिवेशन में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से प्रमुखता से यह मांग रखी है कि प्रदेश के सभी गैर अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धा निधि योजना और आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करें।