संवाद , समन्वय और जीवंत संपर्क का पर्याय है मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के श्रमजीवी पत्रकारों की संगठनात्मक बैठक संपन्न

संवाद , समन्वय और जीवंत संपर्क का पर्याय है मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ   अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के श्रमजीवी पत्रकारों की संगठनात्मक बैठक संपन्न

(मनीष शुक्ला)

अनूपपुर / ग्राम और तहसील क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साधारण सदस्य संगठन की रीढ हैं। संगठन के सभी पदाधिकारियो का यह कर्तव्य है कि पत्रकारों के सम्मान, स्वाभिमान और स्वतंत्र समाचार लेखन के अधिकार की रक्षा के लिये हर संभव प्रयास करें। अनूपपुर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय इकाई और अनूपपुर जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक मे उपरोक्त विचार मप्र के संगठन प्रभारी मो अली ने व्यक्त किये। मुख्य वक्ता के रुप मे मो अली ने उपस्थित पदाधिकारियो को बतलाया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा एवं पत्रकारों के हितों की लडाई लड़ने वाला सबसे सक्रिय और जुझारु संगठन है। 

    प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार समाजहित में सबसे महत्वपूर्ण और जवाबदेही का कार्य है। आपसी मनमुटाव और निहित स्वार्थों की यहाँ कोई जगह नहीं है‌ । पत्रकारिता जब देश हित की जगह स्व हित मे बदल जाती है तो वह पतन का कारण बनती है‌ । उन्होंने पत्रकारों को आपसी कलह और फूट के विरुद्ध चेताते हुए कहा कि संगठन के किसी भी पदाधिकारी को पत्रकार के विरुद्ध जाने से बचना होगा।

  वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल ने चिंता जाहिर की कि संगठनात्मक बैठकों में कुछ पदाधिकारी नहीं आए हैं । उन्होंने नव पत्रकारों से सीखने, करने और लेखनी के माध्यम से पर्यावरण - समाज संरक्षण करने की अपील की।

 

*प्रत्येक माह होगी बैठक*

 प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल , मंगलवार को अनूपपुर के धनश्री पैलेस में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की अनूपपुर जिला एवं शहडोल संभाग कार्यकारिणी की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई।जिसमें अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के लगभग 80 वरिष्ठ पदाधिकारी गण शामिल हुए। बैठक में शहडोल संभाग में निवासरत प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों साथी मो.अली संगठन प्रभारी एवं प्रांताध्यक्ष से सम्बद्ध,साथी मनोज द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, साथी मेहदी हसन प्रदेश सचिव, साथी कौशल बाबा पाठक प्रदेश संयुक्त सचिव, साथी नीरज सिंह प्रदेश विज्ञापन प्रभारी, साथी दिनेश अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , अजीत मिश्रा शहडोल संभाग अध्यक्ष, कृष्णा तिवारी महासचिव, अखिलेश पाण्डेय ,उपाध्यक्ष, भारत मिश्रा उपाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र रजक उपाध्यक्ष , चंद्रकांत द्विवेदी उमरिया जिलाध्यक्ष, राजेश पयासी अनूपपुर जिलाध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह शहडोल जिलाध्यक्ष , श्री अरविन्द बियाणी, श्री धनंजय तिवारी, श्री शशिधर अग्रवाल के साथ बिजुरी, राजनगर, डोला, बनगंवा, डूमरकछार,कोतमा, पसान, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, अमलाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक के वरिष्ठ पत्रकार गणों ने हिस्सा लिया।

इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती और पत्रकार हितों के तय बिन्दुओं पर आवश्यक चर्चा की गयी।

*संगठन की मजबूती और विस्तार के लिये दिये सुझाव*

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मेंहदी हसन,धनंजय तिवारी, अखिलेश पाण्डेय, विकास पाण्डेय, बाबा पाठक,कृष्णा तिवारी, चंद्र कांत द्विवेदी, गजेन्द्र सिंह, भारत मिश्रा ,सुमिता शर्मा, अरुण पाल सिंह, संतोष झा, बेलाल अहमद, विजय जायसवाल, मनीष शुक्ला, दुर्गा शुक्ला, उमाशंकर पाण्डेय, राजकुमार तिवारी‌ सहित अन्य लोगों ने संगठन के विस्तार और मजबूती के लिये अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम का कुशल संचालन अजीत मिश्रा ने किया। जबकि स्वागत् राजेश पयासी ने और आभार प्रदर्शन दीपक सिंह ने किया।

*वरिष्ठ पत्रकारों का किया सम्मान*

कोतमा के नीलू रजक , रुद्रमणि शुक्ला और उनके सात साथियों के साथ जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पटेल के साथ 14 अन्य स्थानों से आए पत्रकार साथियों ने संगठन की सदस्यता ली। वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द बियाणी , धनंजय तिवारी और शशिधर अग्रवाल का साल श्री फल और प्रतीक चिन्ह से सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने संगठन और पत्रकारिता के हित में एकजुटता से कार्य करने और प्रत्येक माह बैठक करने का संकल्प लिया।