हरदा पुलिस विभाग में फेरबदल:हंडिया थाना प्रभारी को छीपाबड़ की जिम्मेदारी, दरश्यामकर को हंडिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया

हरदा जिले के दो थानों में पुलिस विभाग ने अहम फेरबदल किए हैं। एसपी अभिनव चौकसे ने शुक्रवार को छीपाबड़ और हंडिया थानों के प्रभारी बदलने के आदेश जारी किए। यह बदलाव हाल ही में सामने आए एक अवैध शराब प्रकरण के बाद किए गए हैं, जिसमें लापरवाही बरतने पर छीपाबड़ टीआई को निलंबित कर दिया गया था। आरपी कवरेती को मिली छीपाबड़ थाने की कमान छीपाबड़ थाना प्रभारी टीआई मुकेश गौड़ को दो दिन पहले अवैध शराब से जुड़े मामले में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद अस्थायी रूप से एसआई प्रियंका पाठक को कार्यभार सौंपा गया था। अब नए आदेश के अनुसार, हंडिया थाने के प्रभारी रहे आरपी कवरेती को छीपाबड़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वे पिछले चार माह से हंडिया थाना संभाल रहे थे। हंडिया थाने की जिम्मेदारी सुभाष दरश्यामकर के पास एसपी कार्यालय की रीडर शाखा में पदस्थ सुभाष दरश्यामकर को हंडिया थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में सिटी कोतवाली टीआई रह चुके हैं और हाल ही में भोपाल एसटीएफ से स्थानांतरित होकर हरदा आए हैं।

Apr 25, 2025 - 18:12
 0  2
हरदा पुलिस विभाग में फेरबदल:हंडिया थाना प्रभारी को छीपाबड़ की जिम्मेदारी, दरश्यामकर को हंडिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया
हरदा जिले के दो थानों में पुलिस विभाग ने अहम फेरबदल किए हैं। एसपी अभिनव चौकसे ने शुक्रवार को छीपाबड़ और हंडिया थानों के प्रभारी बदलने के आदेश जारी किए। यह बदलाव हाल ही में सामने आए एक अवैध शराब प्रकरण के बाद किए गए हैं, जिसमें लापरवाही बरतने पर छीपाबड़ टीआई को निलंबित कर दिया गया था। आरपी कवरेती को मिली छीपाबड़ थाने की कमान छीपाबड़ थाना प्रभारी टीआई मुकेश गौड़ को दो दिन पहले अवैध शराब से जुड़े मामले में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद अस्थायी रूप से एसआई प्रियंका पाठक को कार्यभार सौंपा गया था। अब नए आदेश के अनुसार, हंडिया थाने के प्रभारी रहे आरपी कवरेती को छीपाबड़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वे पिछले चार माह से हंडिया थाना संभाल रहे थे। हंडिया थाने की जिम्मेदारी सुभाष दरश्यामकर के पास एसपी कार्यालय की रीडर शाखा में पदस्थ सुभाष दरश्यामकर को हंडिया थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में सिटी कोतवाली टीआई रह चुके हैं और हाल ही में भोपाल एसटीएफ से स्थानांतरित होकर हरदा आए हैं।