आज सागर के गढ़ाकोटा आएंगे मुख्यमंत्री:गढ़ाकोटा में 23वें सामूुहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, विवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद
सागर की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में गुरुवार को 23वां पुण्य विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में रखा गया है। कार्यक्रम में करीब तीन हजार जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आ रहे हैं। वे सुबह 9.30 बजे भोपाल से हवाई मार्ग से रवाना होकर सुबह 10.20 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेंगे। जहां सामूुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 11.50 बजे गढ़ाकोटा से रवाना होकर जबलपुर पहुंचेंगे।
