डिंडौरी में 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाता था:12वीं बोर्ड रिजल्ट में किसान के बेटे को स्टेट में कृषि संकाय में दूसरा स्थान मिला
डिंडोरी के समनापुर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र रघुवीर गौतम ने 12वीं कक्षा में 484 अंक प्राप्त कर कृषि संकाय में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। रघुवीर जाता डोंगरी गांव का रहने वाला है। उसके माता-पिता झाम सिंह और राधा बाई 5 एकड़ जमीन में खेती करते हैं। छात्र रघुवीर का कृषि अधिकारी बनने का सपना है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रघुवीर के पास साइकिल नहीं है। वह रोज तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाता है। न तो ऑटो का खर्च उठा सकता है और न ही बस का। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को देता है। रघुवीर का सपना कृषि अधिकारी बनने का है। वह अपने पिता के सपनों को साकार करना चाहता है। जिला शिक्षा अधिकारी रति राम सिद्राम के अनुसार, इस वर्ष जिले के 66 परीक्षा केंद्रों में लगभग 7,875 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम 76.50 प्रतिशत रहा है। यह पिछले वर्ष 2024 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।
