बैतूल कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं:94 आवेदन आए, श्रम विभाग-PWD अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में चिचोली तहसील के ग्राम हर्रावाड़ी निवासी रतनी उइके ने आवेदन के माध्यम से बताया कि लोक सेवा गारंटी के तहत फरवरी माह में सीमांकन के लिए आवेदन देने के बाद भी अब तक पटवारी सहदेव गंगारे द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी ने पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करने और तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश बैतूल तहसीलदार को दिए हैं। कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए जनसुनवाई में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के निराकरण के लिए आवेदक को बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत CEO अक्षत जैन और संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर दिया नोटिस श्रम विभाग के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहें। अपने कार्यालय के प्रतिनिधियों को न भेजें। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

May 6, 2025 - 14:15
 0  6
बैतूल कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं:94 आवेदन आए, श्रम विभाग-PWD अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी
बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में चिचोली तहसील के ग्राम हर्रावाड़ी निवासी रतनी उइके ने आवेदन के माध्यम से बताया कि लोक सेवा गारंटी के तहत फरवरी माह में सीमांकन के लिए आवेदन देने के बाद भी अब तक पटवारी सहदेव गंगारे द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी ने पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करने और तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश बैतूल तहसीलदार को दिए हैं। कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए जनसुनवाई में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के निराकरण के लिए आवेदक को बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत CEO अक्षत जैन और संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर दिया नोटिस श्रम विभाग के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहें। अपने कार्यालय के प्रतिनिधियों को न भेजें। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।