किशोरी का अपहरण कर आरोपी ले गया पुणे:दो माह तक करता रहा रेप, शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में 20 वर्षीय एक युवक ने 17 साल की किशोरी का अपहरण करके अपने साथ पुणे ले गया, जहां उसके साथ कई दिनों तक रेप करता रहा। लड़की ने जब शोर मचाना शुरू किया तो शादी का स्वांग रचते हुए उसकी मांग भर दी, और यह कहने लगा कि कि अब हमारी शादी हो गई है। शुक्रवार को आरोपी युवक जब लड़की को लेकर छोड़ने के लिए गांव आया था, उसी दौरान किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम रवि बर्मन है, जो कि पुणे में प्राइवेट जाॅब किया करता था। एक साल पहले हुई थी दोस्ती मझगवां थाने के एक गांव में रहने वाली किशोरी 1 साल पहले अपने नाना के गांव गई थी, जहां पर उसकी रवि से दोस्ती हुई। दोनों की आपस में बातचीत होने लगी, इस बीच रवि ने किशोरी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। 27 फरवरी 2025 को रवि किशोरी के गांव गया और उसे जबलपुर घूमाना कहकर अपने साथ लेकर आया, और फिर यहां से जबरन ट्रेन में बैठाकर पुणे ले गया। रवि ने एक कमरा किराए से लिया और वहां पर किशोरी के साथ रेप करता रहा। किशोरी बोली-कमरे में बंद रखता था आरोपी रवि की गिरफ्त से छूटकर जबलपुर पहुंची किशोरी ने परिजनों को बताया कि शादी के नाम पर मांग भरी थी, और फिर लगातार गलत करता रहा। किशोरी की बातें सुनकर शुक्रवार की परिजन मझगवां थाने पहुंचे और सारी घटना पुलिस को बताई। किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने रवि के खिलाफ अपहरण, रेप और पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गांव से गिरफ्तार किया है। एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रवि बर्मन को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जले भेज दिया गया है। किशोरी का मेडिकल भी करवाया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

May 10, 2025 - 11:28
 0  6
किशोरी का अपहरण कर आरोपी ले गया पुणे:दो माह तक करता रहा रेप, शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर में 20 वर्षीय एक युवक ने 17 साल की किशोरी का अपहरण करके अपने साथ पुणे ले गया, जहां उसके साथ कई दिनों तक रेप करता रहा। लड़की ने जब शोर मचाना शुरू किया तो शादी का स्वांग रचते हुए उसकी मांग भर दी, और यह कहने लगा कि कि अब हमारी शादी हो गई है। शुक्रवार को आरोपी युवक जब लड़की को लेकर छोड़ने के लिए गांव आया था, उसी दौरान किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम रवि बर्मन है, जो कि पुणे में प्राइवेट जाॅब किया करता था। एक साल पहले हुई थी दोस्ती मझगवां थाने के एक गांव में रहने वाली किशोरी 1 साल पहले अपने नाना के गांव गई थी, जहां पर उसकी रवि से दोस्ती हुई। दोनों की आपस में बातचीत होने लगी, इस बीच रवि ने किशोरी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। 27 फरवरी 2025 को रवि किशोरी के गांव गया और उसे जबलपुर घूमाना कहकर अपने साथ लेकर आया, और फिर यहां से जबरन ट्रेन में बैठाकर पुणे ले गया। रवि ने एक कमरा किराए से लिया और वहां पर किशोरी के साथ रेप करता रहा। किशोरी बोली-कमरे में बंद रखता था आरोपी रवि की गिरफ्त से छूटकर जबलपुर पहुंची किशोरी ने परिजनों को बताया कि शादी के नाम पर मांग भरी थी, और फिर लगातार गलत करता रहा। किशोरी की बातें सुनकर शुक्रवार की परिजन मझगवां थाने पहुंचे और सारी घटना पुलिस को बताई। किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने रवि के खिलाफ अपहरण, रेप और पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गांव से गिरफ्तार किया है। एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रवि बर्मन को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जले भेज दिया गया है। किशोरी का मेडिकल भी करवाया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।