छतरपुर में कोच बदलते समय प्लेटफॉर्म पर गिरे मां-बेटे:इलाज के दौरान चित्रांश की मौत, मां घायल; छुट्टियां मनाने मामा के घर जा रहे थे
छतरपुर में कोच बदलते समय प्लेटफॉर्म पर गिरे मां-बेटे:इलाज के दौरान चित्रांश की मौत, मां घायल; छुट्टियां मनाने मामा के घर जा रहे थे
छतरपुर के ईसानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। शनिवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया। ईसानगर टीआई शैलेंद्र सक्सेना के अनुसार मामले की जांच चल रही है। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा का छात्र चित्रांश उर्फ कृष्ण अपनी मां आरती और मामा के साथ छतरपुर से दिल्ली जा रहा था। वे छतरपुर से कुरूक्षेत्र ट्रेनें में बैठे, चित्रांश अपनी मां के साथ एक कोच में था, जबकि मामा दूसरे कोच में बैठे थे। ट्रेन शाम 7:30 बजे ईसानगर स्टेशन पहुंची। इस दौरान मां - बेटे अपने कोच से मामा के कोच में जाने के लिए उतरने लगे। उतरने के दौरान भीड़ में किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। जिससे मां प्लेटफॉर्म पर गिर गई। मां को बचाने के दौरान गिरा चित्रांश मां को गिरता देख चित्रांश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पटरी पर गिर गए। घायल मां-बेटे को एंबुलेंस से पहले ईसानगर अस्पताल ले जाया गया। वहां से रात 9 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया। आधे घंटे के इलाज के बाद चित्रांश की मौत हो गई। जबकि मां आरती का इलाज चल रहा है। मामा के साथ छुट्टियों में घूमने दिल्ली जा रहा था मृतक मामा ने बताया कि वह दूसरे डिब्बे में था। छुट्टियों में भांजे को घुमाने दिल्ली ले जा रहे थे। धक्का लगने से चित्रांश के सिर में और उसकी मां के चेहरे पर चोट आई।
छतरपुर के ईसानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। शनिवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया। ईसानगर टीआई शैलेंद्र सक्सेना के अनुसार मामले की जांच चल रही है। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा का छात्र चित्रांश उर्फ कृष्ण अपनी मां आरती और मामा के साथ छतरपुर से दिल्ली जा रहा था। वे छतरपुर से कुरूक्षेत्र ट्रेनें में बैठे, चित्रांश अपनी मां के साथ एक कोच में था, जबकि मामा दूसरे कोच में बैठे थे। ट्रेन शाम 7:30 बजे ईसानगर स्टेशन पहुंची। इस दौरान मां - बेटे अपने कोच से मामा के कोच में जाने के लिए उतरने लगे। उतरने के दौरान भीड़ में किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। जिससे मां प्लेटफॉर्म पर गिर गई। मां को बचाने के दौरान गिरा चित्रांश मां को गिरता देख चित्रांश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पटरी पर गिर गए। घायल मां-बेटे को एंबुलेंस से पहले ईसानगर अस्पताल ले जाया गया। वहां से रात 9 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया। आधे घंटे के इलाज के बाद चित्रांश की मौत हो गई। जबकि मां आरती का इलाज चल रहा है। मामा के साथ छुट्टियों में घूमने दिल्ली जा रहा था मृतक मामा ने बताया कि वह दूसरे डिब्बे में था। छुट्टियों में भांजे को घुमाने दिल्ली ले जा रहे थे। धक्का लगने से चित्रांश के सिर में और उसकी मां के चेहरे पर चोट आई।