अमृत योजना से होगा हरदा के 20 पार्कों का कायाकल्प:पहले चरण में 4 पार्कों में 1.14 करोड़ का विकास; नलकूप लगाने का काम शुरू
हरदा नगर पालिका ने शहर के 36 पार्कों में से 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। पहले चरण में अमृत योजना के तहत चार पार्कों का विकास होगा। इनमें महाराणा प्रताप कॉलोनी पार्क, विजयाराजे सिंधिया पार्क, त्रिमूर्ति कॉलोनी पार्क और वृंदावन कॉलोनी का पार्क शामिल हैं। 1.14 करोड़ से होगा चार पार्कों का विकास नपा अधिकारियों ने बताया कि इन चारों पार्कों के विकास पर कुल 1.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रत्येक पार्क के लिए लगभग 4.30 लाख रुपए का बजट तय किया गया है। पार्कों में बच्चों के लिए झूले और फिसलपट्टी लगेंगी। शैक्षणिक उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे। पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए चारों ओर पेवर ब्लॉक टाइल्स बिछाई जाएंगी। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की मशीनें लगाई जाएंगी। हरियाली के लिए नए फूल और छायादार पौधे लगाए जाएंगे। तीन पार्कों में पौधों की सिंचाई के लिए नलकूप खनन का कार्य होगा। महाराणा प्रताप पार्क में नलकूप लगाने का काम शुरू हो गया है। छह महीने में होंगे तैयार सीएमओ कमलेश पाटीदार के अनुसार, छह महीने के भीतर चारों पार्क तैयार कर दिए जाएंगे। इससे आसपास के लोगों को सुबह-शाम टहलने और व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी।
