नौतपा से पहले हवाओं के साथ बारिश:सागर में रात का तापमान 6 डिग्री लुढ़का; अगले दो दिन हवा-आंधी, बारिश का अलर्ट
नौतपा शुरू होने से पहले सागर के मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है। हवा-आंधी के साथ जिले के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। बादल और बारिश ने वातावरण में उमस बढ़ाई है, जिस कारण लोग दिन के साथ रात में भी गर्मी से परेशान हैं। बुधवार को सुबह से सागर में धूप निकली। दोपहर के समय बादलों के बीच धूप-छांव का दौर चला। दोपहर 2 बजे के बाद मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। दोपहर करीब 3.30 बजे हवाएं शुरू हुई। इसी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। कोतवाली, बस स्टैंड, गोपालगंज समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इससे पहले मंगलवार को भी सागर में हवा-आंधी के साथ बारिश हुई थी। इस दौरान सागर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद पिछले 24 घंटों में न्यूनतम पारे में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है। वेदर सिस्टम सक्रिय होने से बदला मौसम मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मध्यप्रदेश में वेदर सिस्टम सक्रिय हैं। तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश का दौर बना हुआ है। आगामी 24 घंटों में जिले के अलग-अलग हिस्सों में हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
