मूंगफली से भरे मकान में लगी आग, 250 बोरी जली:घर की छत-दीवारें गिरीं; मालिक बोले- बिजली कनेक्शन नहीं था; किसी ने जानबूझकर लगाई

शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव में मंगलवार सुबह एक मकान में आग लग गई। मुकेश गुप्ता की दुकान के पीछे स्थित इस मकान में रखी लगभग 250 बोरी मूंगफली जलकर राख हो गई। आग से मकान की छत और दीवारें भी गिर गईं। मकान मालिक मुकेश गुप्ता को सुबह 5 बजे आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि आग की लपटें तेज थीं। आसपास के ग्रामीण पहले से ही वहां जमा थे। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करैरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाया। जानबूझकर आग लगाने की आशंका मुकेश ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि मकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। छत का दरवाजा खुला हुआ था और गल्ले में रखे पैसे भी गायब थे। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

May 27, 2025 - 07:28
 0  5
मूंगफली से भरे मकान में लगी आग, 250 बोरी जली:घर की छत-दीवारें गिरीं; मालिक बोले- बिजली कनेक्शन नहीं था; किसी ने जानबूझकर लगाई
शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव में मंगलवार सुबह एक मकान में आग लग गई। मुकेश गुप्ता की दुकान के पीछे स्थित इस मकान में रखी लगभग 250 बोरी मूंगफली जलकर राख हो गई। आग से मकान की छत और दीवारें भी गिर गईं। मकान मालिक मुकेश गुप्ता को सुबह 5 बजे आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि आग की लपटें तेज थीं। आसपास के ग्रामीण पहले से ही वहां जमा थे। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करैरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाया। जानबूझकर आग लगाने की आशंका मुकेश ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि मकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। छत का दरवाजा खुला हुआ था और गल्ले में रखे पैसे भी गायब थे। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।