इंदौर में मोबाइल लूटेरों को भीड़ ने की पीटा:पैदल घर जा रही युवती के आंखों में मिर्ची झोंक मोबाइल लूटा था
इंदौर में मोबाइल लूटेरों को भीड़ ने की पीटा:पैदल घर जा रही युवती के आंखों में मिर्ची झोंक मोबाइल लूटा था
रणजीत हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात युवती से मोबाइल लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर ले जाने लगे। युवती की मदद मांगने पर भीड़ होने से लोगो ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की। करीब आधे घंटे बाद यहां पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 9 बजे रणजीत हनुमान मंदिर की है। कविता ओझा निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश मुवेल निवासी राजू खेड़ी मनावर और लखन काग निवासी कलवानी मनावर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कविता निजी कंपनी में नौकरी करती है। मंदिर के पास वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। तभी आरोपी अपनी बाइक नंबर MP09ZE4117 से यहां पहुंचे। विश्राम बाग के पास पीछे बैठे आरोपी ने चेहरे पर मिर्च फेंककर मोबाइल लूटा। इसके बाद भागने लगे। तब कविता ने शोर मचाया तो भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों गाड़ी सहित मौके पर ही गिर गए। इस दौरान भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। उन्हें काफी देर तक बैठाकर रखा। काफी देर बाद यहां पुलिस पहुंची। इसके बाद दोनों आरोपियों को थाने ले जाया गया। दो थानों की लगती है सीमा
रणजीत हनुमान मंदिर अन्नपूर्णा इलाके में आता है। वहीं उसके पास की सड़क द्वारकापुरी इलाके में आती है। जहां घटना हुई वह दोनों थानों की सीमा है। यहां मंगलवार होने से काफी भीड़ होती है। लेकिन घटना के समय दोनों थानों का फोर्स यहां पर मौजूद नही था। वहीं मौके पर काफी ट्रैफिक जाम भी हो गया था।
रणजीत हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात युवती से मोबाइल लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर ले जाने लगे। युवती की मदद मांगने पर भीड़ होने से लोगो ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की। करीब आधे घंटे बाद यहां पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 9 बजे रणजीत हनुमान मंदिर की है। कविता ओझा निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश मुवेल निवासी राजू खेड़ी मनावर और लखन काग निवासी कलवानी मनावर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कविता निजी कंपनी में नौकरी करती है। मंदिर के पास वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। तभी आरोपी अपनी बाइक नंबर MP09ZE4117 से यहां पहुंचे। विश्राम बाग के पास पीछे बैठे आरोपी ने चेहरे पर मिर्च फेंककर मोबाइल लूटा। इसके बाद भागने लगे। तब कविता ने शोर मचाया तो भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों गाड़ी सहित मौके पर ही गिर गए। इस दौरान भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। उन्हें काफी देर तक बैठाकर रखा। काफी देर बाद यहां पुलिस पहुंची। इसके बाद दोनों आरोपियों को थाने ले जाया गया। दो थानों की लगती है सीमा
रणजीत हनुमान मंदिर अन्नपूर्णा इलाके में आता है। वहीं उसके पास की सड़क द्वारकापुरी इलाके में आती है। जहां घटना हुई वह दोनों थानों की सीमा है। यहां मंगलवार होने से काफी भीड़ होती है। लेकिन घटना के समय दोनों थानों का फोर्स यहां पर मौजूद नही था। वहीं मौके पर काफी ट्रैफिक जाम भी हो गया था।