इंदौर में कैफे संचालकों से मारपीट, तोड़फोड़:'हर हफ्ते पैसे दो'- धमकी के बाद बदमाशों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज
इंदौर में कैफे संचालकों से मारपीट, तोड़फोड़:'हर हफ्ते पैसे दो'- धमकी के बाद बदमाशों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज
इंदौर के विजयनगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक कैफे में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। घटना तब हुई जब एक आरोपी ने कैफे संचालक से मुफ्त में चाय-नाश्ता मांगा और हर हफ्ते पैसे देने की मांग की। संचालक और उनके पड़ोसी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी अपने साथियों को लेकर कैफे पर हमला करने पहुंच गया। शिकायतकर्ता भानू प्रताप राजावत, जो शिव विहार कॉलोनी का रहने वाला है, विजयनगर क्षेत्र में मेदांता अस्पताल के पास 'चाय-वाय' नाम से कैफे चलाता है। रविवार रात वह अपने पड़ोसी और कैफे संचालक मनीष के साथ कैफे पर बैठा था, तभी आरोपी रितिक अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और फ्री में चाय-नाश्ता मांगा। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर कैफे चलाना है तो हर हफ्ते पैसे देने होंगे। जब संचालकों ने इसकी शिकायत करते हुए पैसे देने से मना किया, तो रितिक वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथी टिक्कू (अखिलेश) और अन्य लोगों को लेकर लौटा। आरोपियों ने गाली-गलौज की, चाकू दिखाकर धमकाया और कैफे की कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ की। भानू के भाई गीतांश जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मनीष और उनके भाई संजय को भी पीटा गया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इस घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई थी। सोमवार को सभी पीड़ितों को थाने बुलाया गया, जहां पुलिस ने रितिक ठाकुर, टिक्कू उर्फ अखिलेश और अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और वसूली का मामला दर्ज कर लिया है। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के विजयनगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक कैफे में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। घटना तब हुई जब एक आरोपी ने कैफे संचालक से मुफ्त में चाय-नाश्ता मांगा और हर हफ्ते पैसे देने की मांग की। संचालक और उनके पड़ोसी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी अपने साथियों को लेकर कैफे पर हमला करने पहुंच गया। शिकायतकर्ता भानू प्रताप राजावत, जो शिव विहार कॉलोनी का रहने वाला है, विजयनगर क्षेत्र में मेदांता अस्पताल के पास 'चाय-वाय' नाम से कैफे चलाता है। रविवार रात वह अपने पड़ोसी और कैफे संचालक मनीष के साथ कैफे पर बैठा था, तभी आरोपी रितिक अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और फ्री में चाय-नाश्ता मांगा। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर कैफे चलाना है तो हर हफ्ते पैसे देने होंगे। जब संचालकों ने इसकी शिकायत करते हुए पैसे देने से मना किया, तो रितिक वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथी टिक्कू (अखिलेश) और अन्य लोगों को लेकर लौटा। आरोपियों ने गाली-गलौज की, चाकू दिखाकर धमकाया और कैफे की कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ की। भानू के भाई गीतांश जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मनीष और उनके भाई संजय को भी पीटा गया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इस घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई थी। सोमवार को सभी पीड़ितों को थाने बुलाया गया, जहां पुलिस ने रितिक ठाकुर, टिक्कू उर्फ अखिलेश और अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और वसूली का मामला दर्ज कर लिया है। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।