मरीजों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन:उमरिया जिला अस्पताल में 5 और सीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित

उमरिया में शुक्रवार को बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल ने बताया कि जिला अस्पताल में 5 और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। वार्डों में कूलर लगाए गए हैं। लू से बचाव के लिए दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस कॉर्नर बनाए गए हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के अनुसार, लू लगने पर शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे किडनी प्रभावित हो सकती है। समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि पर्याप्त पानी पीएं। छोटे बच्चों को छाया में रखें। गर्मी में अधिक पसीना आने से त्वचा पर खुजली और एलर्जी हो सकती है।

Jun 13, 2025 - 15:53
 0  3
मरीजों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन:उमरिया जिला अस्पताल में 5 और सीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित
उमरिया में शुक्रवार को बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल ने बताया कि जिला अस्पताल में 5 और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। वार्डों में कूलर लगाए गए हैं। लू से बचाव के लिए दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस कॉर्नर बनाए गए हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के अनुसार, लू लगने पर शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे किडनी प्रभावित हो सकती है। समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि पर्याप्त पानी पीएं। छोटे बच्चों को छाया में रखें। गर्मी में अधिक पसीना आने से त्वचा पर खुजली और एलर्जी हो सकती है।