बड़वानी के 10 सरकारी अस्पतालों को मिले डेड बॉडी फ्रीजर:23 लाख सांसद निधि की राशि से खरीदे गए, एक की कीमत 2.36 लाख
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सांसद निधि से जिले के 10 अस्पतालों को डेड बॉडी फ्रीजर प्रदान किए हैं। प्रत्येक फ्रीजर की कीमत 2 लाख 36 हजार 755 रुपए है। कुल 23 लाख 67 हजार 550 रुपए की राशि से फ्रीजर खरीदे गए हैं। जिन अस्पतालों को यह सुविधा मिली है, उनमें बड़वानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी, ठीकरी, राजपुर, निवाली, पानसेमल, पलसूद, सिविल अस्पताल सेंधवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया और खेतीया शामिल हैं। सांसद पटेल ने कहा कि यह सुविधा संवेदनशील परिस्थितियों में परिजन को राहत देगी। अक्सर मृत्यु के बाद शव को सुरक्षित रखने की उचित व्यवस्था न होने से परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। फ्रीजर अस्पतालों को सौंपते वक्त नगर अध्यक्ष शुभम पांडेय, सुरेन्द्र गेहलोद, भगत सिंह सोलंकी, सुरेशचंद्र जैन, वासुदेव मुकाती, भूपेंद्र जाट, रमेश यादव, नंदू नागौर, विजय वास्कले, सुखदेव नरगावे मौजूद रहे।
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सांसद निधि से जिले के 10 अस्पतालों को डेड बॉडी फ्रीजर प्रदान किए हैं। प्रत्येक फ्रीजर की कीमत 2 लाख 36 हजार 755 रुपए है। कुल 23 लाख 67 हजार 550 रुपए की राशि से फ्रीजर खरीदे गए हैं। जिन अस्पतालों को यह सुविधा मिली है, उनमें बड़वानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी, ठीकरी, राजपुर, निवाली, पानसेमल, पलसूद, सिविल अस्पताल सेंधवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया और खेतीया शामिल हैं। सांसद पटेल ने कहा कि यह सुविधा संवेदनशील परिस्थितियों में परिजन को राहत देगी। अक्सर मृत्यु के बाद शव को सुरक्षित रखने की उचित व्यवस्था न होने से परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। फ्रीजर अस्पतालों को सौंपते वक्त नगर अध्यक्ष शुभम पांडेय, सुरेन्द्र गेहलोद, भगत सिंह सोलंकी, सुरेशचंद्र जैन, वासुदेव मुकाती, भूपेंद्र जाट, रमेश यादव, नंदू नागौर, विजय वास्कले, सुखदेव नरगावे मौजूद रहे।