रेलवे क्रॉसिंग पर बारिश में हुआ हादसा:सतना में गेट विहीन क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से टकराई कार, परिवार सुरक्षित
रेलवे क्रॉसिंग पर बारिश में हुआ हादसा:सतना में गेट विहीन क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से टकराई कार, परिवार सुरक्षित
सतना में कोलगवां थाना अंतर्गत मारुति नगर स्थित गेट विहीन रेलवे क्रासिंग में बुधवार की शाम एक कार मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गई। कार का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कार में सवार संजय शुक्ला (42) उनकी पत्नी सपना और बेटी अंशिका बाल-बाल बच गए। इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई, सभी सुरक्षित हैं। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार जब्त कर ली गई है, कार चालक के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कायमी की जाएगी। घटना शाम पौने 7 बजे की है। बताया गया है कि शाम लगभग पौने 7 बजे कार नंबर एमपी- 19 जेड ए 0251 में सवार संजय शुक्ला अपने परिवार के साथ मुख्त्यारगंज की ओर से मारुति नगर स्थित घर जा रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। जैसे ही कार गेट विहीन रेलवे क्रासिंग पर पहुंची संजय ने देखा कि स्टेशन की ओर से मालगाड़ी का इंजन बिरला सीमेंट साइडिंग की ओर जा रहा है। सामने रेल इंजन देखते ही संजय घबरा गए, उनकी गाड़ी बंद हो गई। उधर, इंजन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लिए मगर तब तक फासला इतना कम रह गया था कि इंजन का अगला हिस्सा कार के बाएं हिस्से से आकर चिपक गया।
सतना में कोलगवां थाना अंतर्गत मारुति नगर स्थित गेट विहीन रेलवे क्रासिंग में बुधवार की शाम एक कार मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गई। कार का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कार में सवार संजय शुक्ला (42) उनकी पत्नी सपना और बेटी अंशिका बाल-बाल बच गए। इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई, सभी सुरक्षित हैं। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार जब्त कर ली गई है, कार चालक के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कायमी की जाएगी। घटना शाम पौने 7 बजे की है। बताया गया है कि शाम लगभग पौने 7 बजे कार नंबर एमपी- 19 जेड ए 0251 में सवार संजय शुक्ला अपने परिवार के साथ मुख्त्यारगंज की ओर से मारुति नगर स्थित घर जा रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। जैसे ही कार गेट विहीन रेलवे क्रासिंग पर पहुंची संजय ने देखा कि स्टेशन की ओर से मालगाड़ी का इंजन बिरला सीमेंट साइडिंग की ओर जा रहा है। सामने रेल इंजन देखते ही संजय घबरा गए, उनकी गाड़ी बंद हो गई। उधर, इंजन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लिए मगर तब तक फासला इतना कम रह गया था कि इंजन का अगला हिस्सा कार के बाएं हिस्से से आकर चिपक गया।