नरसिंहपुर की शेढ़ नदी में मिला युवती का शव:पिता को भेजा आखिरी मैसेज- सिर्फ आप ही आना मेरे शव के पास

नरसिंहपुर की शेढ़ नदी में एक युवती का शव मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के अनुसार, मृतका कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह परिवार में खुद को उपेक्षित महसूस करती थी। उसे लगता था कि उसकी मां भाई-बहनों से ज्यादा प्यार करती हैं। परिवार में उसकी बातों को महत्व नहीं दिया जाता था। खर्च के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे। युवती ने आत्महत्या से पहले अपने पिता को मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा कि उसके शव के पास सिर्फ पिता ही आएं। लाइब्रेरी जाने का कहकर घर से निकली थी टीआई के मुताबिक, युवती बुधवार सुबह 7 बजे घर से लाइब्रेरी जाने का बोलकर निकली थी, लेकिन सुबह 10 बजे तक घर नहीं लौटी। इसके बाद उसकी तलाश की गई। इस दौरान पता चला कि उसने एक मेसेज भेजा है, जिसमें परिवार से नाराजगी जताते हुए सिर्फ पिता को शव के पास आने की बात लिखी थी। खोज के दौरान युवती की स्कूटी शेढ़ नदी के पुल पर मिली। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती के पिता सेना में कार्यरत हैं। वे अधिकतर समय घर से बाहर रहते हैं। मृतका को अपने पिता से विशेष लगाव था। इसलिए उसने अंतिम संदेश में केवल उन्हें ही बुलाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Jun 26, 2025 - 13:34
 0  5
नरसिंहपुर की शेढ़ नदी में मिला युवती का शव:पिता को भेजा आखिरी मैसेज- सिर्फ आप ही आना मेरे शव के पास
नरसिंहपुर की शेढ़ नदी में एक युवती का शव मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के अनुसार, मृतका कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह परिवार में खुद को उपेक्षित महसूस करती थी। उसे लगता था कि उसकी मां भाई-बहनों से ज्यादा प्यार करती हैं। परिवार में उसकी बातों को महत्व नहीं दिया जाता था। खर्च के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे। युवती ने आत्महत्या से पहले अपने पिता को मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा कि उसके शव के पास सिर्फ पिता ही आएं। लाइब्रेरी जाने का कहकर घर से निकली थी टीआई के मुताबिक, युवती बुधवार सुबह 7 बजे घर से लाइब्रेरी जाने का बोलकर निकली थी, लेकिन सुबह 10 बजे तक घर नहीं लौटी। इसके बाद उसकी तलाश की गई। इस दौरान पता चला कि उसने एक मेसेज भेजा है, जिसमें परिवार से नाराजगी जताते हुए सिर्फ पिता को शव के पास आने की बात लिखी थी। खोज के दौरान युवती की स्कूटी शेढ़ नदी के पुल पर मिली। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती के पिता सेना में कार्यरत हैं। वे अधिकतर समय घर से बाहर रहते हैं। मृतका को अपने पिता से विशेष लगाव था। इसलिए उसने अंतिम संदेश में केवल उन्हें ही बुलाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।