छतरपुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:मौके पर मौत, पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के महाराजपुर रोड पर सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर की है, जिसका वीडियो सोमवार शाम को सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार (MP16C6655) ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी। मृतक की पहचान सटई वार्ड नंबर-6 के रहने वाले रतन पटेल के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गढ़ी जा रहा था, तभी रास्ते में हादसा हो गया। डायल 100 की टीम ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, टक्कर के बाद कार से चार लोग उतरे और सॉलिड ट्रैक्टर एजेंसी शोरूम में चले गए। छतरपुर आरटीओ के रिकॉर्ड के अनुसार, दुर्घटना में शामिल कार शुक्लाना मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार सोनी (पिता कल्याण दास सोनी) के नाम पर रजिस्टर है। कार जब्त कर आरोपी की तलाश जारी गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छतरपुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:मौके पर मौत, पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था; सीसीटीवी में कैद हुई घटना
छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के महाराजपुर रोड पर सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर की है, जिसका वीडियो सोमवार शाम को सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार (MP16C6655) ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी। मृतक की पहचान सटई वार्ड नंबर-6 के रहने वाले रतन पटेल के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गढ़ी जा रहा था, तभी रास्ते में हादसा हो गया। डायल 100 की टीम ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, टक्कर के बाद कार से चार लोग उतरे और सॉलिड ट्रैक्टर एजेंसी शोरूम में चले गए। छतरपुर आरटीओ के रिकॉर्ड के अनुसार, दुर्घटना में शामिल कार शुक्लाना मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार सोनी (पिता कल्याण दास सोनी) के नाम पर रजिस्टर है। कार जब्त कर आरोपी की तलाश जारी गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।