नर्मदापुरम में पिछले साल से 7 इंच अधिक बारिश:रविवार सुबह से गिर रहा पानी; 30 जून से तेज बारिश की संभावना
नर्मदापुरम में रविवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। जिले के इटारसी, डोलरिया, सिवनी मालवा और बाबई क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश दर्ज की गई। बादल छाए रहने से सुबह से धूप नहीं निकल पाई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार ने बताया कि रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि 30 जून से जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 18 जून को मानसून की दस्तक के बाद से नर्मदापुरम तहसील में सर्वाधिक 11 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 3 इंच बारिश से काफी अधिक है। जिले में औसत 4.5 इंच बारिश हुई है, जबकि पचमढ़ी में 7 इंच वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश की ओर ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक कम दबाव का क्षेत्र विकसित है, जिससे अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
नर्मदापुरम में रविवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। जिले के इटारसी, डोलरिया, सिवनी मालवा और बाबई क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश दर्ज की गई। बादल छाए रहने से सुबह से धूप नहीं निकल पाई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार ने बताया कि रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि 30 जून से जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 18 जून को मानसून की दस्तक के बाद से नर्मदापुरम तहसील में सर्वाधिक 11 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 3 इंच बारिश से काफी अधिक है। जिले में औसत 4.5 इंच बारिश हुई है, जबकि पचमढ़ी में 7 इंच वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश की ओर ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक कम दबाव का क्षेत्र विकसित है, जिससे अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।