5 राइस मिलों में 15.16 लाख की बिजली चोरी पकड़ी:4 मिल कटिया से चल रहे थे, उमरिहा में दो और मिलों पर कार्रवाई

सतना। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को नागौद संभाग के जसो डीसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 राइस मिलों में 15.16 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने ग्राम कोनी, राजापुर और उमरिहा में दबिश दी, जहां चार मिल बिना कनेक्शन कटिया फंसाकर चल रही थीं, जबकि एक मिल में बिजली बाइपास कर चोरी की जा रही थी। कोनी की दो राइस मिलों में कटिया कनेक्शन विजिलेंस डीई रविशंकर मिश्रा के मुताबिक, जेई दीपक नामदेव के नेतृत्व में हुई जांच में ग्राम कोनी की नीरज शुक्ला और विकास सिंह की राइस मिलों में बिना वैध कनेक्शन कटिया फंसा कर बिजली उपयोग करते पाया गया। टीम ने नीरज शुक्ला पर 4,66,999 रुपये, जबकि विकास सिंह पर 1,33,648 रुपये की रिकवरी निकाली है। राजापुर में कट लगाकर बिजली चोरी इसी तरह, ग्राम राजापुर निवासी मनोज प्रताप सिंह अपनी राइस मिल में ट्रांसफार्मर की एलटी बुशिंग में पीवीसी तार से कटिया लगाकर बिजली बाइपास कर रहे थे। इससे मीटर में रीडिंग नहीं आ रही थी। इस अनियमितता पर विजिलेंस टीम ने इनके खिलाफ 2,73,128 रुपये का जुर्माना लगाया है। उमरिहा में दो और मिलों पर कार्रवाई ग्राम उमरिहा, पोस्ट झिंगोदर में राम प्रकाश सिंह कुशवाहा को खंभे से सीधे तार फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन पर 3,50,470 रुपये की बिलिंग हुई है। इसके अलावा, झिंगोदर निवासी रामसनेही कुशवाहा भी कटिया लगाकर अपनी राइस मिल चला रहे थे, जिन पर विजिलेंस टीम ने 2,91,912 रुपये की रिकवरी निकाली है।

5 राइस मिलों में 15.16 लाख की बिजली चोरी पकड़ी:4 मिल कटिया से चल रहे थे, उमरिहा में दो और मिलों पर कार्रवाई
सतना। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को नागौद संभाग के जसो डीसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 राइस मिलों में 15.16 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने ग्राम कोनी, राजापुर और उमरिहा में दबिश दी, जहां चार मिल बिना कनेक्शन कटिया फंसाकर चल रही थीं, जबकि एक मिल में बिजली बाइपास कर चोरी की जा रही थी। कोनी की दो राइस मिलों में कटिया कनेक्शन विजिलेंस डीई रविशंकर मिश्रा के मुताबिक, जेई दीपक नामदेव के नेतृत्व में हुई जांच में ग्राम कोनी की नीरज शुक्ला और विकास सिंह की राइस मिलों में बिना वैध कनेक्शन कटिया फंसा कर बिजली उपयोग करते पाया गया। टीम ने नीरज शुक्ला पर 4,66,999 रुपये, जबकि विकास सिंह पर 1,33,648 रुपये की रिकवरी निकाली है। राजापुर में कट लगाकर बिजली चोरी इसी तरह, ग्राम राजापुर निवासी मनोज प्रताप सिंह अपनी राइस मिल में ट्रांसफार्मर की एलटी बुशिंग में पीवीसी तार से कटिया लगाकर बिजली बाइपास कर रहे थे। इससे मीटर में रीडिंग नहीं आ रही थी। इस अनियमितता पर विजिलेंस टीम ने इनके खिलाफ 2,73,128 रुपये का जुर्माना लगाया है। उमरिहा में दो और मिलों पर कार्रवाई ग्राम उमरिहा, पोस्ट झिंगोदर में राम प्रकाश सिंह कुशवाहा को खंभे से सीधे तार फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन पर 3,50,470 रुपये की बिलिंग हुई है। इसके अलावा, झिंगोदर निवासी रामसनेही कुशवाहा भी कटिया लगाकर अपनी राइस मिल चला रहे थे, जिन पर विजिलेंस टीम ने 2,91,912 रुपये की रिकवरी निकाली है।