बैंककर्मी का बैग ऑटो से गिरा, एंबुलेंस चालक ने उठाया:पुलिस ने CCTV की मदद से लोकेशन ट्रेस की, बैग बरामद कर लौटाया

सागर गोपालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात बैंककर्मी का बैग ऑटो से रास्ते में गिर गया। बैग को सड़क पर पड़ा देख एंबुलेंस चालक अपने साथ ले गया। सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एंबुलेंस की पहचान की और लोकेशन ट्रेस कर बैग बरामद किया। बाद में बैग को सुरक्षित हालत में बैंककर्मी को लौटा दिया गया। बस स्टैंड से घर जाते समय गिरा बैग दीपराज, जो गोपालगंज स्थित एसबीआई शाखा में पदस्थ हैं, ग्वालियर से लौटकर बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां से ऑटो में बैठकर गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनका बैग ऑटो से गिर गया। घर पहुंचने पर जब बैग नहीं मिला तो उन्होंने तलाश की, लेकिन न मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मिली अहम सुराग पुलिस ने पहले बस स्टैंड क्षेत्र के कैमरे खंगाले, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद दीपराज को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम ले जाया गया। यहां फुटेज में ऑटो से बैग गिरते हुए और कुछ देर बाद एंबुलेंस चालक को उसे उठाते हुए देखा गया। एंबुलेंस की लोकेशन ट्रेस कर बरामद हुआ बैग फुटेज के आधार पर पुलिस ने एंबुलेंस की लोकेशन ट्रैक की। गोपालगंज, जिला पंचायत और यूनिवर्सिटी मार्ग के कैमरों से वाहन की पहचान हुई। इसके बाद 108 एंबुलेंस ऑफिस से जानकारी लेकर ड्राइवर से संपर्क किया गया। टीम मौके पर पहुंची और बैग बरामद कर लिया। सुरक्षित सामान सहित लौटाया बैग बैग में बैंककर्मी के जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान रखा था, जो सुरक्षित मिला। पुलिस ने बैग थाने लाकर दीपराज को लौटा दिया। घटना के बाद बैंककर्मी ने पुलिस की तत्परता पर धन्यवाद दिया।

Aug 20, 2025 - 07:04
 0  6
बैंककर्मी का बैग ऑटो से गिरा, एंबुलेंस चालक ने उठाया:पुलिस ने CCTV की मदद से लोकेशन ट्रेस की, बैग बरामद कर लौटाया
सागर गोपालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात बैंककर्मी का बैग ऑटो से रास्ते में गिर गया। बैग को सड़क पर पड़ा देख एंबुलेंस चालक अपने साथ ले गया। सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एंबुलेंस की पहचान की और लोकेशन ट्रेस कर बैग बरामद किया। बाद में बैग को सुरक्षित हालत में बैंककर्मी को लौटा दिया गया। बस स्टैंड से घर जाते समय गिरा बैग दीपराज, जो गोपालगंज स्थित एसबीआई शाखा में पदस्थ हैं, ग्वालियर से लौटकर बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां से ऑटो में बैठकर गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनका बैग ऑटो से गिर गया। घर पहुंचने पर जब बैग नहीं मिला तो उन्होंने तलाश की, लेकिन न मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मिली अहम सुराग पुलिस ने पहले बस स्टैंड क्षेत्र के कैमरे खंगाले, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद दीपराज को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम ले जाया गया। यहां फुटेज में ऑटो से बैग गिरते हुए और कुछ देर बाद एंबुलेंस चालक को उसे उठाते हुए देखा गया। एंबुलेंस की लोकेशन ट्रेस कर बरामद हुआ बैग फुटेज के आधार पर पुलिस ने एंबुलेंस की लोकेशन ट्रैक की। गोपालगंज, जिला पंचायत और यूनिवर्सिटी मार्ग के कैमरों से वाहन की पहचान हुई। इसके बाद 108 एंबुलेंस ऑफिस से जानकारी लेकर ड्राइवर से संपर्क किया गया। टीम मौके पर पहुंची और बैग बरामद कर लिया। सुरक्षित सामान सहित लौटाया बैग बैग में बैंककर्मी के जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान रखा था, जो सुरक्षित मिला। पुलिस ने बैग थाने लाकर दीपराज को लौटा दिया। घटना के बाद बैंककर्मी ने पुलिस की तत्परता पर धन्यवाद दिया।