थाने में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, रेफर के दौरान मौत:जीरापुर में 12 मामलों में वांछित था, डॉक्टरों ने की हार्ट अटैक की पुष्टि
थाने में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, रेफर के दौरान मौत:जीरापुर में 12 मामलों में वांछित था, डॉक्टरों ने की हार्ट अटैक की पुष्टि
राजगढ़ जिले के जीरापुर थाने में मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की शुक्रवार सुबह थाने में हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन भोपाल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। 33 वर्षीय एलकार सौंधिया के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, चोरी, नकबजनी सहित कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज था। 24 जून को भगवान सिंह सौंधिया की शिकायत पर मारपीट और गाली-गलौज की एफआईआर दर्ज होने के बाद वह फरार था। पुलिस ने उसे 3 जुलाई को दबिश देकर पकड़ा था। थाने में अचानक तबीयत बिगड़ी
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे एलकार की तबीयत अचानक बिगड़ी। तत्काल उसे जीरापुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर किया, लेकिन भोपाल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि
भोपाल में मेडिकल पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट या अमानवीय व्यवहार के संकेत नहीं मिले हैं। जीरापुर थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां ने बताया कि आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई थी और पुलिस ने समय पर इलाज की पूरी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। मामले में कानूनी औपचारिकताओं के तहत जांच की जा रही है। एलकार को आदतन अपराधी बताया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
राजगढ़ जिले के जीरापुर थाने में मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की शुक्रवार सुबह थाने में हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन भोपाल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। 33 वर्षीय एलकार सौंधिया के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, चोरी, नकबजनी सहित कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज था। 24 जून को भगवान सिंह सौंधिया की शिकायत पर मारपीट और गाली-गलौज की एफआईआर दर्ज होने के बाद वह फरार था। पुलिस ने उसे 3 जुलाई को दबिश देकर पकड़ा था। थाने में अचानक तबीयत बिगड़ी
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे एलकार की तबीयत अचानक बिगड़ी। तत्काल उसे जीरापुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर किया, लेकिन भोपाल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि
भोपाल में मेडिकल पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट या अमानवीय व्यवहार के संकेत नहीं मिले हैं। जीरापुर थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां ने बताया कि आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई थी और पुलिस ने समय पर इलाज की पूरी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। मामले में कानूनी औपचारिकताओं के तहत जांच की जा रही है। एलकार को आदतन अपराधी बताया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।