सीधी में ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत:ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लोड करके ला रहे थे घर; मामले की जांच कर रही पुलिस
सीधी में ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत:ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लोड करके ला रहे थे घर; मामले की जांच कर रही पुलिस
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम सहजी में गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास ट्रैक्टर से गिरकर 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतिका के भतीजे धनंजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम खड़बड़ा ने बताया कि मैं ग्राम खड़बड़ा से ही धान लोड करके घर के लिए पीछे से आ रहा था, आगे आगे ट्रैक्टर चल रहा था। जिस पर चाची एतवारिया बैठी थी। चालक सर्वेश्वर उर्फ छोटू पिता हरिशंकर उर्फ लालजी द्विवेदी ग्राम सहजी ने तेज गति के साथ मोड़ दिया। जिसकी वजह से एतवारिया विश्वकर्मा पति इन्द्रकरण विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष ग्राम खड़बड़ा को गंभीर रूप घायल हो गई। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने मौत हो गई। पीएम के लिए भेजी बॉडी इस मामले को लेकर अमिलिया थाने मे पदस्थ ASI लालमणि बंसल ने बताया कि अमिलिया थाना में बीएनएस की धारा 106(1) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए स्थल पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिहावल मॉर्चुरी हाउस भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम सहजी में गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास ट्रैक्टर से गिरकर 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतिका के भतीजे धनंजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम खड़बड़ा ने बताया कि मैं ग्राम खड़बड़ा से ही धान लोड करके घर के लिए पीछे से आ रहा था, आगे आगे ट्रैक्टर चल रहा था। जिस पर चाची एतवारिया बैठी थी। चालक सर्वेश्वर उर्फ छोटू पिता हरिशंकर उर्फ लालजी द्विवेदी ग्राम सहजी ने तेज गति के साथ मोड़ दिया। जिसकी वजह से एतवारिया विश्वकर्मा पति इन्द्रकरण विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष ग्राम खड़बड़ा को गंभीर रूप घायल हो गई। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने मौत हो गई। पीएम के लिए भेजी बॉडी इस मामले को लेकर अमिलिया थाने मे पदस्थ ASI लालमणि बंसल ने बताया कि अमिलिया थाना में बीएनएस की धारा 106(1) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए स्थल पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिहावल मॉर्चुरी हाउस भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।