मानपुर में बारिश से टूटा पुल:घुंसु गांव का संपर्क कटा, स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों ग्रामीण परेशान
मानपुर में बारिश से टूटा पुल:घुंसु गांव का संपर्क कटा, स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों ग्रामीण परेशान
उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से घुंसु पहुंच मार्ग का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के किनारे के बह जाने से गांव का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है। पुल के तत्काल निर्माण की मांग स्थानीय निवासी चरण सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए पुल पार करने में मदद की जरूरत पड़ती है। ग्रामीण फूल सिंह ने प्रशासन से पुल के तत्काल निर्माण की मांग की है। खेती के मौसम में किसानों को खाद और बीज की आवाजाही में परेशानी हो रही है। जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी से इस मामले में संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। 1 जून से 7 जुलाई तक 19.61 इंच बारिश दर्ज आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 9 जुलाई तक क्षेत्र में असामान्य बारिश दर्ज की गई है। चंदिया में सबसे अधिक 713.8 मिमी, बिलासपुर में 616.8 मिमी, बांधवगढ़ में 465.4 मिमी, मानपुर में 459.7 मिमी, पाली में 457.8 मिमी, नौरोजाबाद में 448.4 मिमी और करकेली में 395.2 मिमी वर्षा हुई है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बारिश में काफी वृद्धि हुई है। 1 जून से 7 जुलाई 2023 तक 498.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में केवल 122.3 मिमी औसत बारिश हुई थी।
उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से घुंसु पहुंच मार्ग का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के किनारे के बह जाने से गांव का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है। पुल के तत्काल निर्माण की मांग स्थानीय निवासी चरण सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए पुल पार करने में मदद की जरूरत पड़ती है। ग्रामीण फूल सिंह ने प्रशासन से पुल के तत्काल निर्माण की मांग की है। खेती के मौसम में किसानों को खाद और बीज की आवाजाही में परेशानी हो रही है। जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी से इस मामले में संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। 1 जून से 7 जुलाई तक 19.61 इंच बारिश दर्ज आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 9 जुलाई तक क्षेत्र में असामान्य बारिश दर्ज की गई है। चंदिया में सबसे अधिक 713.8 मिमी, बिलासपुर में 616.8 मिमी, बांधवगढ़ में 465.4 मिमी, मानपुर में 459.7 मिमी, पाली में 457.8 मिमी, नौरोजाबाद में 448.4 मिमी और करकेली में 395.2 मिमी वर्षा हुई है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बारिश में काफी वृद्धि हुई है। 1 जून से 7 जुलाई 2023 तक 498.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में केवल 122.3 मिमी औसत बारिश हुई थी।