सरगुजा में अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस गायब:निजी कंपनी ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई; सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर से एक एम्बुलेंस चोरी हो गई है। इसके पहले तक हॉस्पिटल परिसर से दुपहिया गाड़ियों के चोरी की शिकायतें आती रही हैं। पिछले एक हफ्ते में एम्बुलेंस कब और किस दिन चोरी हुई, इसकी जानकारी न ही कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को है और न ही अस्पताल प्रबंधन को। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। बता दें कि पूरे प्रदेश में संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी करती है। जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए हैं। ये एम्बुलेंस 108 पर मिली सूचना के आधार पर मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम करती हैं। इसके बाद गाड़ी अस्पताल परिसर में ही खड़ी रहती है। कई दिनों से खड़ी थी एम्बुलेंस कंपनी की एक एम्बुलेंस (क्रमांक CG 02-6563) पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल के एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर खड़ी थी। जो अब चोरी हो गई है। इसकी शिकायत संचालनकर्ता कंपनी के अधिकारी ने थाने में कराई है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी माना है कि गाड़ी चोरी हुई है। सुरक्षा में लाखों खर्च, चोरी से हैरानी हॉस्पिटल प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपए सुरक्षा मद में खर्च करता है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने निजी कंपनी सीडीओ के साथ एग्रीमेंट किया गया है और सीडीओ कंपनी कुल 60 सुरक्षाकर्मी तैनात की हैं, जिनकी शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगती है। हालांकि इसके बावजूद अकसर बाइक चोरी की शिकायतें आती हैं। मामले में संजीवनी 108 की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक एम्बुलेंस नियमित रूप से मरीज लेने जा रही थी लेकिन हाल ही में उसका स्टेयरिंग टाइट होने की शिकायत के बाद उसे खड़ा कर दिया गया था। कंपनी के लोग भर्ती में थे व्यस्त सीडीओ कंपनी के सरगुजा प्रभारी डीएम संदीप यादव का कहना है कि 108 एम्बुलेंस के संचालन हेतु कंपनी की ओर से EMT-पायलट के भर्ती हेतु शिविर पीजी कॉलेज मैदान में लगाया था। इस दौरान 13 से 16 जुलाई के बीच ही संभवतः एम्बुलेंस की चोरी की गई है क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कंपनी के लोग भर्ती में बिजी थे। 17 जुलाई को एम्बुलेंस की खोजबीन की गई तो एम्बुलेंस मौके पर नहीं थी। चल रही है जांच-ASP सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी की शिकायत मणिपुर थाने में की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। हॉस्पिटल के सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस जांच से स्थिति होगी स्पष्ट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डा. आरसी आर्या ने कहा कि हमें भी सूचना मिली है। 108 संजीवनी एम्बुलेंस परिसर में रहते है। हमारे पास कोई लिखित शिकायत कंपनी की ओर से अब तक नहीं की गई है। पुलिस को मामले की शिकायत हुई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। पुलिस की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर से एक एम्बुलेंस चोरी हो गई है। इसके पहले तक हॉस्पिटल परिसर से दुपहिया गाड़ियों के चोरी की शिकायतें आती रही हैं। पिछले एक हफ्ते में एम्बुलेंस कब और किस दिन चोरी हुई, इसकी जानकारी न ही कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को है और न ही अस्पताल प्रबंधन को। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। बता दें कि पूरे प्रदेश में संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी करती है। जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए हैं। ये एम्बुलेंस 108 पर मिली सूचना के आधार पर मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम करती हैं। इसके बाद गाड़ी अस्पताल परिसर में ही खड़ी रहती है। कई दिनों से खड़ी थी एम्बुलेंस कंपनी की एक एम्बुलेंस (क्रमांक CG 02-6563) पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल के एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर खड़ी थी। जो अब चोरी हो गई है। इसकी शिकायत संचालनकर्ता कंपनी के अधिकारी ने थाने में कराई है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी माना है कि गाड़ी चोरी हुई है। सुरक्षा में लाखों खर्च, चोरी से हैरानी हॉस्पिटल प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपए सुरक्षा मद में खर्च करता है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने निजी कंपनी सीडीओ के साथ एग्रीमेंट किया गया है और सीडीओ कंपनी कुल 60 सुरक्षाकर्मी तैनात की हैं, जिनकी शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगती है। हालांकि इसके बावजूद अकसर बाइक चोरी की शिकायतें आती हैं। मामले में संजीवनी 108 की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक एम्बुलेंस नियमित रूप से मरीज लेने जा रही थी लेकिन हाल ही में उसका स्टेयरिंग टाइट होने की शिकायत के बाद उसे खड़ा कर दिया गया था। कंपनी के लोग भर्ती में थे व्यस्त सीडीओ कंपनी के सरगुजा प्रभारी डीएम संदीप यादव का कहना है कि 108 एम्बुलेंस के संचालन हेतु कंपनी की ओर से EMT-पायलट के भर्ती हेतु शिविर पीजी कॉलेज मैदान में लगाया था। इस दौरान 13 से 16 जुलाई के बीच ही संभवतः एम्बुलेंस की चोरी की गई है क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कंपनी के लोग भर्ती में बिजी थे। 17 जुलाई को एम्बुलेंस की खोजबीन की गई तो एम्बुलेंस मौके पर नहीं थी। चल रही है जांच-ASP सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी की शिकायत मणिपुर थाने में की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। हॉस्पिटल के सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस जांच से स्थिति होगी स्पष्ट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डा. आरसी आर्या ने कहा कि हमें भी सूचना मिली है। 108 संजीवनी एम्बुलेंस परिसर में रहते है। हमारे पास कोई लिखित शिकायत कंपनी की ओर से अब तक नहीं की गई है। पुलिस को मामले की शिकायत हुई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। पुलिस की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।