पुलिस को देखकर नदी में कूदा युवक, मौत:बालोद में शव रखकर किया चक्काजाम;पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी, परिजन बोले-पुलिस डूबते हुए देखती रही

बालोद जिले के गुंडरदेही में पुलिस रेड के दौरान ताश खेलते युवकों में से एक ने तांदुला नदी में कूदकर भागने के दौरान डूब गया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे नदी से शव मिला, तो हंगामा बढ़ गया। गुंडरदेही के युवक और महिलाएं मृतक दुर्गेश सोनकर का शव लेकर धमतरी चौक पहुंचे और शाम 6.30 बजे तक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई। गहमा-गहमी माहौल के बीच दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, मृतक परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत हंगामे की सूचना पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बातचीत के बाद मृतक के परिजन को नगर पंचायत में काम देने और 4 से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, मौके पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह राशि शासकीय फंड से दी जाएगी या निजी सहयोग के तहत। प्रशासन के आश्वासन के बाद देर शाम मामला शांत हुआ। फिर शव को पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। क्या है पूरा मामला? गुरुवार शाम गुंडरदेही के महावीर मुक्तिधाम के पास कुछ युवक ताश खेलते नजर आए थे। पास के खेत मालिक ने थाने में शिकायत की कि वहां जुआ चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तीन युवक घबराकर तांदुला नदी में कूद पड़े। इनमें से दो तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा युवक दुर्गेश सोनकर (30) डूब गया। परिजनों का आरोप – पुलिस डंडा लेकर दौड़ी, बचाने की कोशिश नहीं की मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गेश केवल घूमने गया था, वह जुआ नहीं खेल रहा था। उनका कहना है कि 8-10 पुलिसकर्मी डंडे लेकर युवकों को दौड़ाने लगे। जिससे घबराकर दुर्गेश नदी में कूदा। जब वह नदी में डूब रहा था, तब भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। डूबने के दौरान पुलिसकर्मी नहीं थे मौजूद इस मामले पर गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खेत मालिक की सूचना पर टीम भेजी गई थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक भाग चुके थे। युवक के डूबने के वक्त कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।

Jul 25, 2025 - 19:56
 0  3
पुलिस को देखकर नदी में कूदा युवक, मौत:बालोद में शव रखकर किया चक्काजाम;पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी, परिजन बोले-पुलिस डूबते हुए देखती रही
बालोद जिले के गुंडरदेही में पुलिस रेड के दौरान ताश खेलते युवकों में से एक ने तांदुला नदी में कूदकर भागने के दौरान डूब गया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे नदी से शव मिला, तो हंगामा बढ़ गया। गुंडरदेही के युवक और महिलाएं मृतक दुर्गेश सोनकर का शव लेकर धमतरी चौक पहुंचे और शाम 6.30 बजे तक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई। गहमा-गहमी माहौल के बीच दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, मृतक परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत हंगामे की सूचना पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बातचीत के बाद मृतक के परिजन को नगर पंचायत में काम देने और 4 से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, मौके पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह राशि शासकीय फंड से दी जाएगी या निजी सहयोग के तहत। प्रशासन के आश्वासन के बाद देर शाम मामला शांत हुआ। फिर शव को पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। क्या है पूरा मामला? गुरुवार शाम गुंडरदेही के महावीर मुक्तिधाम के पास कुछ युवक ताश खेलते नजर आए थे। पास के खेत मालिक ने थाने में शिकायत की कि वहां जुआ चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तीन युवक घबराकर तांदुला नदी में कूद पड़े। इनमें से दो तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा युवक दुर्गेश सोनकर (30) डूब गया। परिजनों का आरोप – पुलिस डंडा लेकर दौड़ी, बचाने की कोशिश नहीं की मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गेश केवल घूमने गया था, वह जुआ नहीं खेल रहा था। उनका कहना है कि 8-10 पुलिसकर्मी डंडे लेकर युवकों को दौड़ाने लगे। जिससे घबराकर दुर्गेश नदी में कूदा। जब वह नदी में डूब रहा था, तब भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। डूबने के दौरान पुलिसकर्मी नहीं थे मौजूद इस मामले पर गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खेत मालिक की सूचना पर टीम भेजी गई थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक भाग चुके थे। युवक के डूबने के वक्त कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।