PWD परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन:रावतपुरा में चल रहे मेडिकल कोर्स बंद करने की मांग,पुतला दहन के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की

रायपुर जिला एनएसयूआई ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बिना मान्यता के चलाए जा रहे मेडिकल कोर्स और व्यापम की ओर से PWD विभाग की परीक्षा में धांधली को लेकर शुक्रवार को राजभवन तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई। दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पुतला दहन भी किया। इसी को लेकर तनातनी हो गई। बिना मान्यता के चल रहे कोर्स, छात्र भटक रहे जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में पिछले 4-5 सालों से BMLT, DMLT, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे कोर्स का संचालन हो रहा है, लेकिन इन पाठ्यक्रमों को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों को फर्जी वादे कर दाखिला देता रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1000 छात्र-छात्राएं इन कोर्सों में अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हुए। जब छात्र विश्वविद्यालय से बात करते हैं तो उन्हें एनओसी मिलने का झूठा दावा कर टाल दिया जाता है। राज्यपाल ने दिया भरोसा NSUI नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर छात्रों को तत्काल रजिस्ट्रेशन देने और विश्वविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। PWD परीक्षा में धांधली की CBI जांच की मांग NSUI ने व्यापम की ओर से आयोजित PWD विभाग की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर भी CBI जांच की मांग की है। गोस्वामी ने कहा कि यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो NSUI उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। कई छात्र और कार्यकर्ता रहे मौजूद इस आंदोलन में प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह, वैभव मुजेवार, अंकित शर्मा, दिव्यांश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र साहू, केतन वर्मा, सेवा साहू समेत रावतपुरा विश्वविद्यालय के अनेक छात्र और NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए।

Jul 25, 2025 - 19:56
 0  3
PWD परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन:रावतपुरा में चल रहे मेडिकल कोर्स बंद करने की मांग,पुतला दहन के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की
रायपुर जिला एनएसयूआई ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बिना मान्यता के चलाए जा रहे मेडिकल कोर्स और व्यापम की ओर से PWD विभाग की परीक्षा में धांधली को लेकर शुक्रवार को राजभवन तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई। दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पुतला दहन भी किया। इसी को लेकर तनातनी हो गई। बिना मान्यता के चल रहे कोर्स, छात्र भटक रहे जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में पिछले 4-5 सालों से BMLT, DMLT, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे कोर्स का संचालन हो रहा है, लेकिन इन पाठ्यक्रमों को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों को फर्जी वादे कर दाखिला देता रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1000 छात्र-छात्राएं इन कोर्सों में अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हुए। जब छात्र विश्वविद्यालय से बात करते हैं तो उन्हें एनओसी मिलने का झूठा दावा कर टाल दिया जाता है। राज्यपाल ने दिया भरोसा NSUI नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर छात्रों को तत्काल रजिस्ट्रेशन देने और विश्वविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। PWD परीक्षा में धांधली की CBI जांच की मांग NSUI ने व्यापम की ओर से आयोजित PWD विभाग की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर भी CBI जांच की मांग की है। गोस्वामी ने कहा कि यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो NSUI उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। कई छात्र और कार्यकर्ता रहे मौजूद इस आंदोलन में प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह, वैभव मुजेवार, अंकित शर्मा, दिव्यांश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र साहू, केतन वर्मा, सेवा साहू समेत रावतपुरा विश्वविद्यालय के अनेक छात्र और NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए।