युवती के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अश्लील कमेंट किया:कांकेर में आरोपी युवक गिरफ्तार, मोबाइल फोन भी किया जब्त
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवती की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है। शुक्रवार को पुलिस ने हरीश सोनकर को अरेस्ट किया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई को युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 23 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी देख रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि लारगांव मरकाटोला का रहने वाला हरीश सोनकर ने उसके प्रोफाइल फोटो पर अश्लील कमेंट किए थे। इसके अलावा आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पब्लिक स्टोरी और हाइलाइट्स में भी अश्लील कमेंट शेयर किए थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान धारा 67(ए) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 का भी समावेश किया गया। पुलिस ने अश्लील कमेंट के स्क्रीन शॉट और आरोपी का मोबाइल जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
