मऊगंज में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा शराब तस्कर:180 लीटर अवैध शराब और बिना नंबर की स्कॉर्पियो जब्त
मऊगंज पुलिस ने प्रदेशव्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा करते हुए 180 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बिना नंबर की स्कॉर्पियो, शराब की 20 पेटियां और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। कुल जब्ती का मूल्य 11.85 लाख रुपए आंका गया है। थाना मऊगंज के निरीक्षक राजेश पटेल और उनकी टीम जुर्म-जरायम और वारंटियों की तलाश में वहुती पटेहरा क्षेत्र की ओर गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर नईगढ़ी की ओर ले जाई जा रही है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अष्टभुजी मंदिर और ओवरब्रिज नईगढ़ी रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाए। स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक वाहन को तेज़ी से भगाकर फरार हो गया। लगभग 8 घंटे तक मऊगंज, शाहपुर और नईगढ़ी क्षेत्र में पीछा चला। आरोपी ने रास्ते में जानवरों और प्राइवेट वाहनों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। अंततः ग्राम फूलबजरंग सिंह के पास ट्रक से टकरा जाने के डर से वाहन धीमा हुआ। पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 20 पेटी प्लेन देशी शराब मिली। इनमें कुल 1000 शीशियां (180 मिली प्रति) पाई गईं। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई। वह युवराज सिंह बघेल का पुत्र है और करह पहाड़ी, थाना शाहपुर का निवासी है। आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने शराब (कीमत 75,000 रुपये), बिना नंबर स्कॉर्पियो (कीमत 11 लाख रुपये), और एक वनप्लस मोबाइल (कीमत 10,000 रुपये) जब्त किए हैं। जब्ती की पूरी कार्रवाई वीडियोग्राफी के माध्यम से की गई। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
मऊगंज पुलिस ने प्रदेशव्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा करते हुए 180 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बिना नंबर की स्कॉर्पियो, शराब की 20 पेटियां और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। कुल जब्ती का मूल्य 11.85 लाख रुपए आंका गया है। थाना मऊगंज के निरीक्षक राजेश पटेल और उनकी टीम जुर्म-जरायम और वारंटियों की तलाश में वहुती पटेहरा क्षेत्र की ओर गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर नईगढ़ी की ओर ले जाई जा रही है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अष्टभुजी मंदिर और ओवरब्रिज नईगढ़ी रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाए। स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक वाहन को तेज़ी से भगाकर फरार हो गया। लगभग 8 घंटे तक मऊगंज, शाहपुर और नईगढ़ी क्षेत्र में पीछा चला। आरोपी ने रास्ते में जानवरों और प्राइवेट वाहनों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। अंततः ग्राम फूलबजरंग सिंह के पास ट्रक से टकरा जाने के डर से वाहन धीमा हुआ। पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 20 पेटी प्लेन देशी शराब मिली। इनमें कुल 1000 शीशियां (180 मिली प्रति) पाई गईं। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई। वह युवराज सिंह बघेल का पुत्र है और करह पहाड़ी, थाना शाहपुर का निवासी है। आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने शराब (कीमत 75,000 रुपये), बिना नंबर स्कॉर्पियो (कीमत 11 लाख रुपये), और एक वनप्लस मोबाइल (कीमत 10,000 रुपये) जब्त किए हैं। जब्ती की पूरी कार्रवाई वीडियोग्राफी के माध्यम से की गई। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।