JP यूनिवर्सिटी में चोरी का मास्टरमाइंड निकला सफाईकर्मी, 6 गिरफ्तार:खाली घरों की टिप दी; बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे बदमाश; लाखों की चोरी कर भागे

जिले के राघौगढ़ इलाके में स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इसका मास्टरमाइंड यूनिवर्सिटी का सफाई कर्मचारी निकला। उसी ने चोरों को सूचना दी थी कि कैंपस में कुछ घर खाली हैं। पुलिस में मास्टरमाइंड सहित बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मास्टरमाइंड को चोरी किए गए सामान में से कुछ हिस्सा नहीं मिल पाया, क्योंकि बंटवारे से पहले ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए। बता दें कि राघौगढ़ में जेपी यूनिवर्सिटी संचालित है। यह पूरा कवर्ड कैंपस है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली फैकल्टी भी कैंपस के अंदर ही रहती है। 23- 24 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने कैंपस में कई खाली घरों में धावा बोल दिया। बदमाश पांच घरों से सोने चांदी के गहनों सहित नगदी और अन्य सामान चुरा ले गए। बदमाशों ने शेखर सिंह, डॉ बलीराम गुप्‍ता, डॉ अमित राठी, सुभाष दास और गुगा दास के घरों में धावा बोला था। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर शुरू हुई जांच सुबह चोरी की घटनाओं का पता चला। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर राघौगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। SP अंकित सोनी के निर्देशन में राघौगढ़ SDOP दीपा डोडवे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया। यूनिवर्सिटी के अंदर के व्यक्ति के शामिल होने की आशंका सबसे बड़ा सवाल यही था कि कवर्ड कैंपस में बदमाश कहा से घुसे। उन्होंने केवल सूने घरों को ही निशाना बनाया था। ऐसे में पुलिस को शुरुआत से ही आशंका थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर का ही कोई व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच शुरू की। यूनिवर्सिटी के कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी भी जुटाई, लेकिन कुछ खास क्लू नहीं मिला। डकैती की योजना से खुला राज पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी कि इसी बीच 1-2 अगस्त की रात डकैती की योजना बनाते कुछ बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने आनंदपुर मोईया गांव के पास जंगल से 6 बदमाशों जय सिंह पुत्र पर्वत सिंह कंजर उम्र 40 साल, राजू पिता भैयालाल कंजर उम्र 25 साल, राकेश पुत्र मेहरवान कंजर उम्र 30 साल निवासी किशोरिया का डेरा कोलीपुरा थाना कुम्‍भराज जिला गुना, देशराज पुत्र मेवालाल कंजर उम्र 50 साल निवासी चिंता का डेरा ग्राम भमावद थाना कुम्‍भराज जिला गुना, भूरा पुत्र मानसिंह कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम वटावदा पार थाना जेपला जिला बांरा राजस्‍थान और मुकेश पुत्र कैलाश बाल्मिक उम्र 42 साल निवासी ग्राम आवलहेड़ा थाना चांचौड़ा हाल ग्राम बहादुरगढ़ थाना विजयपुर को पकड़ा। जेपी के पास आ रही थी लोकेशन इसी बीच पुलिस ने इनके नंबरों की लोकेशन निकाली। इसमें सामने आया कि कुछ बदमाशों की लोकेशन लगातार जेपी के आसपास आ रही थी। चोरी की घटना के पहले और बाद के कुछ दिनों भी इनकी लोकेशन यूनिवर्सिटी के आसपास आई। यह भी सामने आया कि यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारी से बदमाशों की कई बार बात हुई। ये बात भी पुलिस को खटकी कि इससे क्यों बात हो रही है। इसी आधार पर पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होंने जेपी में चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि डकैती की योजना बनाते पकड़े गए इन आरोपियों में से जय सिंह कंजर, राकेश कंजर, देशराज कंजर और मुकेश बाल्मिक ने मिलकर कैंपस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की। इसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 100 ग्राम से ज्यादा सोना और 825 ग्राम चांदी बरामद की है। सफाईकर्मी ने रची साजिश इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड मुकेश बाल्मीकि निकला। वह यूनिवर्सिटी का सफाई कर्मचारी था। इसीलिए उसे जानकारी थी कि कैंपस में रहने वाले कौन सा परिवार बाहर गया हुआ है। उसने ही बदमाशों की इसकी सूचना दी कि कैंपस के कई परिवार घरों को सूना छोड़कर बाहर गए हुए हैं और वो कई दिनों तक वापस नहीं आयेंगे। उसके इनपुट पर ही बदमाशों ने चोरी की घटना प्लान की। वह बदमाशों को पहले से ही जानता था। पीछे की बाउंड्री से अंदर घुसे पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वारदात वाली रात वह कैंपस के पीछे की तरफ पहुंचे। वहां से उन्होंने बाइक पर एक साथी को खड़ा कर, उसके ऊपर चढ़कर बाउंड्री को फांदा और अंदर घुसे। इसके बाद वे सीधे उन्हीं घरों में पहुंचे, जिनकी जानकारी उन्हें पहले ही थी। बदमाशों ने तसल्ली से इन घरों में छानबीन की और नगदी सहित जेवर, सामान चुरा लिया। इसके बाद उसी बाउंड्री को फांदकर ये फरार हो गए।

Aug 6, 2025 - 06:49
 0  1
JP यूनिवर्सिटी में चोरी का मास्टरमाइंड निकला सफाईकर्मी, 6 गिरफ्तार:खाली घरों की टिप दी; बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे बदमाश; लाखों की चोरी कर भागे
जिले के राघौगढ़ इलाके में स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इसका मास्टरमाइंड यूनिवर्सिटी का सफाई कर्मचारी निकला। उसी ने चोरों को सूचना दी थी कि कैंपस में कुछ घर खाली हैं। पुलिस में मास्टरमाइंड सहित बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मास्टरमाइंड को चोरी किए गए सामान में से कुछ हिस्सा नहीं मिल पाया, क्योंकि बंटवारे से पहले ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए। बता दें कि राघौगढ़ में जेपी यूनिवर्सिटी संचालित है। यह पूरा कवर्ड कैंपस है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली फैकल्टी भी कैंपस के अंदर ही रहती है। 23- 24 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने कैंपस में कई खाली घरों में धावा बोल दिया। बदमाश पांच घरों से सोने चांदी के गहनों सहित नगदी और अन्य सामान चुरा ले गए। बदमाशों ने शेखर सिंह, डॉ बलीराम गुप्‍ता, डॉ अमित राठी, सुभाष दास और गुगा दास के घरों में धावा बोला था। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर शुरू हुई जांच सुबह चोरी की घटनाओं का पता चला। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर राघौगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। SP अंकित सोनी के निर्देशन में राघौगढ़ SDOP दीपा डोडवे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया। यूनिवर्सिटी के अंदर के व्यक्ति के शामिल होने की आशंका सबसे बड़ा सवाल यही था कि कवर्ड कैंपस में बदमाश कहा से घुसे। उन्होंने केवल सूने घरों को ही निशाना बनाया था। ऐसे में पुलिस को शुरुआत से ही आशंका थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर का ही कोई व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच शुरू की। यूनिवर्सिटी के कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी भी जुटाई, लेकिन कुछ खास क्लू नहीं मिला। डकैती की योजना से खुला राज पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी कि इसी बीच 1-2 अगस्त की रात डकैती की योजना बनाते कुछ बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने आनंदपुर मोईया गांव के पास जंगल से 6 बदमाशों जय सिंह पुत्र पर्वत सिंह कंजर उम्र 40 साल, राजू पिता भैयालाल कंजर उम्र 25 साल, राकेश पुत्र मेहरवान कंजर उम्र 30 साल निवासी किशोरिया का डेरा कोलीपुरा थाना कुम्‍भराज जिला गुना, देशराज पुत्र मेवालाल कंजर उम्र 50 साल निवासी चिंता का डेरा ग्राम भमावद थाना कुम्‍भराज जिला गुना, भूरा पुत्र मानसिंह कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम वटावदा पार थाना जेपला जिला बांरा राजस्‍थान और मुकेश पुत्र कैलाश बाल्मिक उम्र 42 साल निवासी ग्राम आवलहेड़ा थाना चांचौड़ा हाल ग्राम बहादुरगढ़ थाना विजयपुर को पकड़ा। जेपी के पास आ रही थी लोकेशन इसी बीच पुलिस ने इनके नंबरों की लोकेशन निकाली। इसमें सामने आया कि कुछ बदमाशों की लोकेशन लगातार जेपी के आसपास आ रही थी। चोरी की घटना के पहले और बाद के कुछ दिनों भी इनकी लोकेशन यूनिवर्सिटी के आसपास आई। यह भी सामने आया कि यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारी से बदमाशों की कई बार बात हुई। ये बात भी पुलिस को खटकी कि इससे क्यों बात हो रही है। इसी आधार पर पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होंने जेपी में चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि डकैती की योजना बनाते पकड़े गए इन आरोपियों में से जय सिंह कंजर, राकेश कंजर, देशराज कंजर और मुकेश बाल्मिक ने मिलकर कैंपस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की। इसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 100 ग्राम से ज्यादा सोना और 825 ग्राम चांदी बरामद की है। सफाईकर्मी ने रची साजिश इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड मुकेश बाल्मीकि निकला। वह यूनिवर्सिटी का सफाई कर्मचारी था। इसीलिए उसे जानकारी थी कि कैंपस में रहने वाले कौन सा परिवार बाहर गया हुआ है। उसने ही बदमाशों की इसकी सूचना दी कि कैंपस के कई परिवार घरों को सूना छोड़कर बाहर गए हुए हैं और वो कई दिनों तक वापस नहीं आयेंगे। उसके इनपुट पर ही बदमाशों ने चोरी की घटना प्लान की। वह बदमाशों को पहले से ही जानता था। पीछे की बाउंड्री से अंदर घुसे पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वारदात वाली रात वह कैंपस के पीछे की तरफ पहुंचे। वहां से उन्होंने बाइक पर एक साथी को खड़ा कर, उसके ऊपर चढ़कर बाउंड्री को फांदा और अंदर घुसे। इसके बाद वे सीधे उन्हीं घरों में पहुंचे, जिनकी जानकारी उन्हें पहले ही थी। बदमाशों ने तसल्ली से इन घरों में छानबीन की और नगदी सहित जेवर, सामान चुरा लिया। इसके बाद उसी बाउंड्री को फांदकर ये फरार हो गए।