दतिया में पुलिया धसने से ट्रक पलटा:तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर
दतिया में पुलिया धसने से ट्रक पलटा:तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर
मुरैना-दतिया हाईवे के बाईपास मार्ग पर एक ट्रक पुलिया धंसने के कारण पलट गया। घटना मंगलवार रात 11 बजे की है। हादसे के वक्त ट्रक दतिया से मुरैना मूंगफली की भूसी लेकर जा रहा था। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। भवानीपुर निवासी ट्रक ड्राइवर भगवान सिंह ने बताया कि वो सेवड़ा चुंगी के पास से मूंगफली की भूसी लेकर मुरैना की तरफ जा रहे थे। रास्ते में असनई रामलला मंदिर के पास स्थित पुलिया पर अचानक सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। कार को बचाने के प्रयास में भगवान सिंह ने ट्रक को साइड किया, लेकिन इस दौरान पुलिया धंस गई और ट्रक पलट गया।
मुरैना-दतिया हाईवे के बाईपास मार्ग पर एक ट्रक पुलिया धंसने के कारण पलट गया। घटना मंगलवार रात 11 बजे की है। हादसे के वक्त ट्रक दतिया से मुरैना मूंगफली की भूसी लेकर जा रहा था। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। भवानीपुर निवासी ट्रक ड्राइवर भगवान सिंह ने बताया कि वो सेवड़ा चुंगी के पास से मूंगफली की भूसी लेकर मुरैना की तरफ जा रहे थे। रास्ते में असनई रामलला मंदिर के पास स्थित पुलिया पर अचानक सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। कार को बचाने के प्रयास में भगवान सिंह ने ट्रक को साइड किया, लेकिन इस दौरान पुलिया धंस गई और ट्रक पलट गया।