फेसवॉश लेने के बहाने आए, दुकानदार महिलाओं से की ठगी:दो युवकों ने स्प्रे छिड़का, सास-बहु से उतरवा ले गए सोने के टॉप्स
ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में एक जनरल स्टोर पर बैठी सास-बहू से दो बदमाश सोने के टॉप्स और गल्ले से 1500 रुपए ठग ले गए। यह घटना मंगलवार शाम की है। बाइक सवार दो युवक दुकान पर फेस वॉश लेने के बहाने आए थे। जब तक महिला फेस वॉश निकालती, तब तक एक युवक ने कुछ स्प्रे कर दिया, जिसके बाद दोनों महिलाओं को कुछ याद नहीं रहा। कुछ समय बाद जब सास-बहू की चेतना वापस आई, तो उन्होंने पाया कि उनके कान से सोने के टॉप्स और गल्ले से 1500रुपए गायब थे। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दुकान के सामने लगे CCTV कैमरे में दोनों आरोपी कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बाइक से दुकान आए थे आरोपी उपनगर मुरार में प्रगति विद्यापीठ स्कूल के पास अधिवक्ता संदीप शर्मा (पाराशर) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के नीचे उनकी मां गुड्डी शर्मा और भाभी भारती शर्मा जनरल स्टोर चलाती हैं। मंगलवार शाम को बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। बाइक चला रहा युवक टोपी पहने था, जबकि दूसरा युवक गले में नारंगी गमछा डाले हुए था। पुलिस की जांच में CCTV फुटेज में यह भी सामने आया कि महिलाएं खुद ही अपने कानों से टॉप्स उतारकर आरोपियों को देती नजर आ रही हैं। इससे संदेह है कि बदमाशों ने उन्हें नशे की हालत में सम्मोहित कर दिया था। हुलिए से पहचान की कोशिश जिस जगह पर बदमाश खड़े थे, उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि ठीक सामने CCTV कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में बाइक सवार दोनों आरोपी कैद हो गए। बाइक पर आगे बैठा युवक करीब 30 साल का है और टोपी पहने हुए है, जबकि दूसरा साथी 35 से 40 साल का और तंदुरुस्त दिखाई दे रहा है। पुलिस इन्हीं हुलियों के आधार पर उनकी पहचान और तलाश कर रही है। बाइक की नंबर प्लेट पर लगी थी मिट्टी जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद सात नंबर चौराहा की तरफ भागे हैं। कुछ अन्य CCTV कैमरों में भी उनकी बाइक दिखाई दी है, लेकिन बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण नंबर पढ़ा नहीं जा सका है। मुरार पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत मिली है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामला ठगी और सम्मोहन से जुड़ा हुआ लग रहा है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में एक जनरल स्टोर पर बैठी सास-बहू से दो बदमाश सोने के टॉप्स और गल्ले से 1500 रुपए ठग ले गए। यह घटना मंगलवार शाम की है। बाइक सवार दो युवक दुकान पर फेस वॉश लेने के बहाने आए थे। जब तक महिला फेस वॉश निकालती, तब तक एक युवक ने कुछ स्प्रे कर दिया, जिसके बाद दोनों महिलाओं को कुछ याद नहीं रहा। कुछ समय बाद जब सास-बहू की चेतना वापस आई, तो उन्होंने पाया कि उनके कान से सोने के टॉप्स और गल्ले से 1500रुपए गायब थे। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दुकान के सामने लगे CCTV कैमरे में दोनों आरोपी कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बाइक से दुकान आए थे आरोपी उपनगर मुरार में प्रगति विद्यापीठ स्कूल के पास अधिवक्ता संदीप शर्मा (पाराशर) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के नीचे उनकी मां गुड्डी शर्मा और भाभी भारती शर्मा जनरल स्टोर चलाती हैं। मंगलवार शाम को बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। बाइक चला रहा युवक टोपी पहने था, जबकि दूसरा युवक गले में नारंगी गमछा डाले हुए था। पुलिस की जांच में CCTV फुटेज में यह भी सामने आया कि महिलाएं खुद ही अपने कानों से टॉप्स उतारकर आरोपियों को देती नजर आ रही हैं। इससे संदेह है कि बदमाशों ने उन्हें नशे की हालत में सम्मोहित कर दिया था। हुलिए से पहचान की कोशिश जिस जगह पर बदमाश खड़े थे, उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि ठीक सामने CCTV कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में बाइक सवार दोनों आरोपी कैद हो गए। बाइक पर आगे बैठा युवक करीब 30 साल का है और टोपी पहने हुए है, जबकि दूसरा साथी 35 से 40 साल का और तंदुरुस्त दिखाई दे रहा है। पुलिस इन्हीं हुलियों के आधार पर उनकी पहचान और तलाश कर रही है। बाइक की नंबर प्लेट पर लगी थी मिट्टी जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद सात नंबर चौराहा की तरफ भागे हैं। कुछ अन्य CCTV कैमरों में भी उनकी बाइक दिखाई दी है, लेकिन बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण नंबर पढ़ा नहीं जा सका है। मुरार पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत मिली है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामला ठगी और सम्मोहन से जुड़ा हुआ लग रहा है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।