चंदौली में पशु तस्करी का भंडाफोड़:ट्रक से 43 भैंस और 20 पड़वा बरामद, बिहार से कानपुर ले जा रहे थे 2 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली में सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इलिया मोड़ के पास से एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से 43 भैंस और 20 पड़वा बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार से पशुओं को कंटेनर ट्रक में लेकर कानपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इलिया मोड़ पर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक को रोका गया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बागपत के विनौली थाना क्षेत्र के जाकिर और मुजफ्फरपुर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मोहम्मद रिहान के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पशुओं को बिहार से लाकर कानपुर और उन्नाव के स्लॉटर हाउस में बेचते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, रावेंद्र सिंह और विजय गौड़ शामिल थे। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है।
