मैनपुरी में दलित परिवार पर हमला:जमीन विवाद में दबंगों ने की पथराव, महिला समेत तीन घायल; पुलिस कार्रवाई की मांग
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने जातिगत हिंसा का रूप ले लिया। घटना 11 अगस्त की है, जब गांव उस्थान में कुछ दबंग लोगों ने एक दलित परिवार के घर के सामने नींव भरकर रास्ता बंद करने का प्रयास किया। राधा देवी बाल्मीकि ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि विरोध करने पर राजू, बबलू, बंटी, अवनीश और रामसेवक शाक्य ने उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी बेटी कविता के सिर में गंभीर चोट आई। उनके पति और बहू मोना भी घायल हुई हैं। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि गांव में उनके परिवार को नहीं रहने देंगे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी से न्याय की गुहार लगाने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार ने कहा कि वे लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन गांव में उनका अकेला घर है और शाक्य समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है।
