प्रयागराज में मजिस्ट्रेट की गाड़ी का एक्सीडेंट:घोरावल के तहसीलदार समेत चार घायल, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के दिधिया चौकी के सामने सोमवार रात साढ़े दस बजे एक दुर्घटना हुई। घोरावल सोनभद्र के तहसीलदार नटवर सिंह की सरकारी बोलेरो की टक्कर एक स्कॉर्पियो से हो गई। हादसे में तहसीलदार नटवर सिंह के सिर में चोट लगी। उनके चालक राकेश दबे के पैर में चोट आई। बोलेरो में सवार राजू भी घायल हुए। स्कार्पियो चालक मांडा के कुशलपुर निवासी अंकुर त्रिपाठी को भी चोटें आईं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीलदार नटवर सिंह हाई कोर्ट में पेशी के बाद सोनभद्र लौट रहे थे। मांडा रोड से प्रयागराज जा रही बेकाबू स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को राजमार्ग से हटवाया। तहसीलदार के चालक राकेश दबे की शिकायत पर मांडा थाने में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
