किसान ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर चलाएंगे आंदोलन:खरगोन में किसान के कर्ज माफी को लेकर बैठक, 500 प्रतिनिधि पहुंचे

खरगोन जिले के अंजरुद में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का दो दिवसीय मालवा-निमाड़ प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। वर्ग में संगठन से जुड़े विषयों के साथ-साथ किसानों की ऋण माफी को लेकर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाकर सरकार से ऋण माफी की मांग की जाएगी। इसकी शुरुआत 19 सितंबर को इंदौर कमिश्नर ऑफिस में आवेदन सौंपकर होगी। वर्ग के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रवि दत्त सिंह ने संबोधित किया। वहीं समापन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक गोटी ने ‘लैंड पुलिंग एक्ट’ पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कानून किसानों से खेत हथियाने की साजिश है। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री बहादुर सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल सिंह, संभागीय अध्यक्ष मुकेश पटेल और जगदीश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रांत प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार ने बताया कि वर्ग में किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया। सदन में विपक्षी विधायक द्वारा जब ऋण माफी पर सवाल उठाया गया, तो सरकार का जवाब था कि किसी किसान ने लिखित में ऋण माफी की मांग नहीं की है। जबकि संगठन का नारा है 'खुशहाली के दो आयाम, ऋण मुक्ति और उचित दाम।' वर्ग में तीन जिलों से 500 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें खंडवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक लेवा, बड़वानी जिलाध्यक्ष मदन मुलेवा, खरगोन जिलाध्यक्ष किशोर पाटीदार और महामंत्री सीताराम ने अगुआई की।

Aug 17, 2025 - 13:53
 0  6
किसान ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर चलाएंगे आंदोलन:खरगोन में किसान के कर्ज माफी को लेकर बैठक, 500 प्रतिनिधि पहुंचे
खरगोन जिले के अंजरुद में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का दो दिवसीय मालवा-निमाड़ प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। वर्ग में संगठन से जुड़े विषयों के साथ-साथ किसानों की ऋण माफी को लेकर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाकर सरकार से ऋण माफी की मांग की जाएगी। इसकी शुरुआत 19 सितंबर को इंदौर कमिश्नर ऑफिस में आवेदन सौंपकर होगी। वर्ग के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रवि दत्त सिंह ने संबोधित किया। वहीं समापन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक गोटी ने ‘लैंड पुलिंग एक्ट’ पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कानून किसानों से खेत हथियाने की साजिश है। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री बहादुर सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल सिंह, संभागीय अध्यक्ष मुकेश पटेल और जगदीश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रांत प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार ने बताया कि वर्ग में किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया। सदन में विपक्षी विधायक द्वारा जब ऋण माफी पर सवाल उठाया गया, तो सरकार का जवाब था कि किसी किसान ने लिखित में ऋण माफी की मांग नहीं की है। जबकि संगठन का नारा है 'खुशहाली के दो आयाम, ऋण मुक्ति और उचित दाम।' वर्ग में तीन जिलों से 500 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें खंडवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक लेवा, बड़वानी जिलाध्यक्ष मदन मुलेवा, खरगोन जिलाध्यक्ष किशोर पाटीदार और महामंत्री सीताराम ने अगुआई की।