कराहल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकला चल समारोह:सजे रथ पर कृष्ण की झांकी, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
श्योपुर में यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का चल समारोह निकाला। यह शोभायात्रा दोपहर 12 बजे सेंसईपुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य मार्गों से होती हुई पनवाड़ा तक पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। चल समारोह के दौरान सुसज्जित वाहन पर भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई, जिसका श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा कराहल मुख्यालय के पनवाड़ चौराहा, पुलिस स्टेशन, कुशवाहा मोहल्ला, गणेश बाजार, गांधी मार्केट, चिंताहरण रोड, करियादेह चौराहा होते हुए पनवाड़ गांव पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए चल समारोह में शामिल रहे। युवाओं के साथ मोटरसाइकिल रैली और रथ भी आकर्षण का केंद्र रहे। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान का अभिनंदन किया। समारोह में हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दें कि यादव समाज हर साल जन्माष्टमी पर्व पर इस प्रकार का विशाल चल समारोह निकालता है। कराहल तहसील के तहत आने वाले कई गांवों से श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचते हैं। इस बार भी चल समारोह ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को आध्यात्मिक आनंद और भक्ति भाव से मनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को यादगार बना दिया।
श्योपुर में यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का चल समारोह निकाला। यह शोभायात्रा दोपहर 12 बजे सेंसईपुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य मार्गों से होती हुई पनवाड़ा तक पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। चल समारोह के दौरान सुसज्जित वाहन पर भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई, जिसका श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा कराहल मुख्यालय के पनवाड़ चौराहा, पुलिस स्टेशन, कुशवाहा मोहल्ला, गणेश बाजार, गांधी मार्केट, चिंताहरण रोड, करियादेह चौराहा होते हुए पनवाड़ गांव पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए चल समारोह में शामिल रहे। युवाओं के साथ मोटरसाइकिल रैली और रथ भी आकर्षण का केंद्र रहे। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान का अभिनंदन किया। समारोह में हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दें कि यादव समाज हर साल जन्माष्टमी पर्व पर इस प्रकार का विशाल चल समारोह निकालता है। कराहल तहसील के तहत आने वाले कई गांवों से श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचते हैं। इस बार भी चल समारोह ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को आध्यात्मिक आनंद और भक्ति भाव से मनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को यादगार बना दिया।