एक-दूसरे पर चढ़कर दही हांडी फोड़ने किया प्रयास:जन्माष्टमी पर दल ने की आजमाइश; कल 50 फीट ऊपर टांगी जाएगी मटकी
जन्माष्टमी पर्व पर बुरहानपुर जिले में जगह-जगह दही हांडी फोड़ने का आयोजन हुआ। ग्राम मांडवा, डाभियाखेड़ा सहित कई गांवों में रविवार रात 12 बजे युवाओं ने परंपरागत तरीके से दही हांडी फोड़कर उत्साह जताया। कई गांवों में आयोजन से पहले युवाओं ने घर-घर जाकर दही एकत्रित किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। आयोजन में विजयी युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। बुरहानपुर शहर के लालबाग में हुई दही हांडी में प्रताप मंडल व्यायामशाला और श्रीराम व्यायामशाला ने शानदार प्रदर्शन किया। लालबाग की व्यायामशालाओं की अपनी अलग पहचान है और इस बार भी युवाओं ने जमकर तालियां बटोरीं। अब शहरवासी को सोमवार शाम होने वाली कमल चौक पर होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे हैं। सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में करीब 50 फीट ऊंचाई पर दही हांडी बांधी जाएगी। कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें जिले के अलावा महाराष्ट्र से भी व्यायामशाला सदस्य भाग लेंगे।
