प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 8 नई सड़कों को मंजूरी:किसानों को मंडी तक पहुंचने में होगी आसानी; विधायक भारती बोलीं- ये ऐतिहासिक उपलब्धि

मध्य प्रदेश के बक्सवाहा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV) के तहतकुल 27.66 किलोमीटर लंबी 8 नई सड़कों को मंजूरी मिली है। महाप्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, छतरपुर ने 14 अगस्त 2025 को इन सड़कों की स्वीकृति जारी की। इनमें सबसे लंबी सड़क हतना से मुडार तक 7.20 किलोमीटर की है। पाली से कर्री तक 2.97 किलोमीटर और किशनपुरा रोड से कुही तक 5.79 किलोमीटर की सड़क बनेगी। यहां भी बनेगी सड़क हीरापुर-बक्सवाहा रोड से सनौदा तक 4.25 किलोमीटर और NH-36 से क्वायाला तक 3.40 किलोमीटर की सड़क निर्माण होगा। इसके अलावा किशनपुरा रोड से बीरगढ़ तक 0.60 किलोमीटर, बक्सवाहा रोड से झिन्ना तक 0.70 किलोमीटर और NH-36 से दरगुवां-सगुनयाई तक 2.75 किलोमीटर की सड़क बनेगी। किसानों को मंडी तक पहुंचने में होगी सुविधा कांग्रेस विधायक रामसिया भारती और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संजय दुबे की मांग पर यह स्वीकृति मिली है। इन सड़कों से क्षेत्र के किसानों को मंडी तक पहुंचने में सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी। 'कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे' विधायक भारती ने कहा कि उनका संकल्प है कि कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे। उन्होंने इसे बक्सवाहा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

Aug 20, 2025 - 07:04
 0  1
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 8 नई सड़कों को मंजूरी:किसानों को मंडी तक पहुंचने में होगी आसानी; विधायक भारती बोलीं- ये ऐतिहासिक उपलब्धि
मध्य प्रदेश के बक्सवाहा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV) के तहतकुल 27.66 किलोमीटर लंबी 8 नई सड़कों को मंजूरी मिली है। महाप्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, छतरपुर ने 14 अगस्त 2025 को इन सड़कों की स्वीकृति जारी की। इनमें सबसे लंबी सड़क हतना से मुडार तक 7.20 किलोमीटर की है। पाली से कर्री तक 2.97 किलोमीटर और किशनपुरा रोड से कुही तक 5.79 किलोमीटर की सड़क बनेगी। यहां भी बनेगी सड़क हीरापुर-बक्सवाहा रोड से सनौदा तक 4.25 किलोमीटर और NH-36 से क्वायाला तक 3.40 किलोमीटर की सड़क निर्माण होगा। इसके अलावा किशनपुरा रोड से बीरगढ़ तक 0.60 किलोमीटर, बक्सवाहा रोड से झिन्ना तक 0.70 किलोमीटर और NH-36 से दरगुवां-सगुनयाई तक 2.75 किलोमीटर की सड़क बनेगी। किसानों को मंडी तक पहुंचने में होगी सुविधा कांग्रेस विधायक रामसिया भारती और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संजय दुबे की मांग पर यह स्वीकृति मिली है। इन सड़कों से क्षेत्र के किसानों को मंडी तक पहुंचने में सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी। 'कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे' विधायक भारती ने कहा कि उनका संकल्प है कि कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे। उन्होंने इसे बक्सवाहा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।