सतना हाई स्कूल में कुर्सी पर सोते रहे शिक्षक:ग्रामीण ने बनाया वीडियो, कहा- अक्सर यही करते हैं; BEO बोले- जल्द कार्रवाई करेंगे

सतना में एक सरकारी शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है। रामपुर बाघेलान विकासखंड के ग्राम झंड हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक शिवकुमार चौधरी स्कूल में पढ़ाने की बजाय कुर्सी पर सोते हुए पाए गए। मंगलवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे और सीधे कार्यालय में जाकर कुर्सी पर सो गए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने उनका वीडियो बना लिया, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार ये पहली घटना नहीं है। शिक्षक अक्सर इसी तरह स्कूल में सोते रहते हैं। अधिकारी बोले- जल्द कार्रवाई करेंगे ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि इस लापरवाही से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने कटाक्ष किया कि शायद सरकार इन्हें स्कूल में सोने के लिए ही वेतन देती है। मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Aug 20, 2025 - 07:04
 0  7
सतना हाई स्कूल में कुर्सी पर सोते रहे शिक्षक:ग्रामीण ने बनाया वीडियो, कहा- अक्सर यही करते हैं; BEO बोले- जल्द कार्रवाई करेंगे
सतना में एक सरकारी शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है। रामपुर बाघेलान विकासखंड के ग्राम झंड हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक शिवकुमार चौधरी स्कूल में पढ़ाने की बजाय कुर्सी पर सोते हुए पाए गए। मंगलवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे और सीधे कार्यालय में जाकर कुर्सी पर सो गए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने उनका वीडियो बना लिया, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार ये पहली घटना नहीं है। शिक्षक अक्सर इसी तरह स्कूल में सोते रहते हैं। अधिकारी बोले- जल्द कार्रवाई करेंगे ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि इस लापरवाही से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने कटाक्ष किया कि शायद सरकार इन्हें स्कूल में सोने के लिए ही वेतन देती है। मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।