मुकुंदपुर जू में सफेद बाघ टीपू की मौत:किडनी फेल हुई, 2 साल पहले दिल्ली से लाया गया था
महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में 11 साल के सफेद नर बाघ टीपू की मौत हो गई। बाघ की मौत 19 अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे इलाज के दौरान हुई। टीपू को राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली से 3 सितंबर 2023 को मुकुंदपुर जू लाया गया था। पिछले कुछ महीनों से टीपू की सेहत में गिरावट देखी जा रही थी। जू के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता लगातार उसकी निगरानी कर रहे थे। इलाज के लिए SWFH जबलपुर के डॉ. अमोल रोकड़े, वेटरनरी कॉलेज रीवा की डॉ. कंचन वालवाडकर और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉ. राजेश तोमर को भी बुलाया गया। 2 तस्वीरें देखिए... क्रोनिक किडनी फेल्योर चिकित्सकों की टीम ने बाघ का शव परीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण क्रोनिक किडनी फेल्योर पाया गया। विस्तृत जांच के लिए बाघ के अंगों के नमूने सुरक्षित रखे गए हैं। शव परीक्षण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया।
