भिंड में कांग्रेस की नई पारी की शुरुआत:नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के स्वागत जुलूस की तैयारी शुरू, 27 अगस्त को दिखाएंगे शक्ति-प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने भिंड में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ संगठन को नए जोश और रणनीति के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की दिशा में जिलास्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसी क्रम में 27 अगस्त को भिंड जिले में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का भव्य स्वागत होगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत ग्वालियर-चंबल के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। ग्वालियर से शुरू होगा जुलूस, भिंड में होगा समापन पार्टी के सूत्रों सज मिली जानकारी के अनुसार, भिंड सदर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया उर्फ पिंकी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल 27 अगस्त की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से उनका स्वागत जुलूस शुरू होकर गोला के मंदिर, दीनदयाल नगर, महाराजपुरा, मालनपुर, गोहद और मेहगांव होते हुए भिंड पहुंचेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पटवारी स्वयं मौजूद रहेंगे और काफिले में प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्ष तथा निवर्तमान अध्यक्ष भी साथ रहेंगे। शहर में होगा शक्ति-प्रदर्शन भिंड शहर में स्वागत जुलूस के बाद कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत चौधरी मैरिज गार्डन में सभा का आयोजन होगा। यहां प्रदेशाध्यक्ष पटवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में जौरा विधायक, ग्वालियर ग्रामीण विधायक और कांग्रेस नेता नीतू सिकरवार भी मौजूद रहेंगे। अंदरखाने की खींचतान भी जारी हालांकि, सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पूर्व व वर्तमान विधायकों से सीधे संवाद नहीं हुआ है। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने अब तक स्थानीय नेतृत्व से औपचारिक चर्चा नहीं की है, जिसके चलते संगठन के भीतर तालमेल को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।

Aug 20, 2025 - 07:04
 0  5
भिंड में कांग्रेस की नई पारी की शुरुआत:नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के स्वागत जुलूस की तैयारी शुरू, 27 अगस्त को दिखाएंगे शक्ति-प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ने भिंड में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ संगठन को नए जोश और रणनीति के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की दिशा में जिलास्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसी क्रम में 27 अगस्त को भिंड जिले में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का भव्य स्वागत होगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत ग्वालियर-चंबल के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। ग्वालियर से शुरू होगा जुलूस, भिंड में होगा समापन पार्टी के सूत्रों सज मिली जानकारी के अनुसार, भिंड सदर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया उर्फ पिंकी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल 27 अगस्त की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से उनका स्वागत जुलूस शुरू होकर गोला के मंदिर, दीनदयाल नगर, महाराजपुरा, मालनपुर, गोहद और मेहगांव होते हुए भिंड पहुंचेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पटवारी स्वयं मौजूद रहेंगे और काफिले में प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्ष तथा निवर्तमान अध्यक्ष भी साथ रहेंगे। शहर में होगा शक्ति-प्रदर्शन भिंड शहर में स्वागत जुलूस के बाद कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत चौधरी मैरिज गार्डन में सभा का आयोजन होगा। यहां प्रदेशाध्यक्ष पटवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में जौरा विधायक, ग्वालियर ग्रामीण विधायक और कांग्रेस नेता नीतू सिकरवार भी मौजूद रहेंगे। अंदरखाने की खींचतान भी जारी हालांकि, सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पूर्व व वर्तमान विधायकों से सीधे संवाद नहीं हुआ है। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने अब तक स्थानीय नेतृत्व से औपचारिक चर्चा नहीं की है, जिसके चलते संगठन के भीतर तालमेल को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।