बस दुर्घटनाओं को देखते हुए सोहागपुर विधायक ने लिखा पत्र:तेज स्पीड, अघोषित बस स्टॉप से हो रही दुर्घटनाएं; संभाग आयुक्त और आईजी से उचित निर्णय लेने कहा
नर्मदापुरम शहर में तेज रफ्तार और मनमर्जी से जगह-जगह यात्रियों को बैठाने-उतारने वाली बसों के खिलाफ सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने नर्मदापुरम संभाग आयुक्त और आईजी को पत्र लिखकर इन बसों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही हर चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस बल तैनात करने का सुझाव दिया है। विधायक ने पत्र में लिखा कि नर्मदापुरम नगर में बस ड्राइवर शहर के बीचोंबीच मनमर्जी से बस रोकते हैं। अधिकतर बसें समय मिलाने के लिए तेज रफ्तार से निकलती हैं, जिससे आम लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के पीछे यही कारण बताया गया है। यातायात पुलिस पर नियंत्रण न होने का आरोप पत्र में कहा गया कि यातायात व्यवस्था पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं दिखता। चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती नहीं होती, जिससे ड्राइवर बस स्टैंड से निकलते ही जगह-जगह वाहन रोकते हैं। विधायक ने बस मालिकों और ड्राइवरों को स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है कि यात्रियों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही बैठाया और उतारा जाए। एक सप्ताह में तीन बड़ी दुर्घटनाएं कार्रवाई की मांग विधायक ने कहा है कि हालात गंभीर हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए। बसों की स्पीड नियंत्रित करने और यातायात पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने पर ही दुर्घटनाएं थम सकेंगी।
